Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    Long Island City

    -0.79°C

    Stormy
    4.12 km/h
    60%
    0.2h

    Latest

    जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुरू हुआ रानी स्टेशन पर ठहराव, आमजन को मिलेगी राहत

    -कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व झाबर सिंह खर्रा ने दिखाई हरी झंडी  -स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों का किया सम्मान  पाली। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा जोधपुर-बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया गया है। इस रेलगाड़ी का मंगलवार से रानी रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बेंगलुरू के लिए रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल कि इस ट्रेन संख्या 16534, बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी, मंगलवार को रानी स्टेशन पर सुबह 10.54 बजे पहुंची, जिसे दोनों मंत्रियों ने 10.56 बजे हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए रवाना किया। ट्रेन संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर सुबह 8.42 बजे आगमन एवं 8.44 बजे प्रस्थान करेगी। उक्त ठहराव के अतिरिक्त संबंधित ट्रेन के अन्य सभी स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन में आवागमन हेतु रानी स्टेशन से प्रस्थान व आगमन का रिजर्वेशन प्रारंभ कर दिया गया है।  मंत्री झाबर सिंह ने रेल मंत्री का जताया आभार  सभा को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रानी स्टेशन पर 11वीं एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 65 वर्षों में जो विकास नहीं हो पाया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हुआ है। खर्रा ने यह भी कहा कि देश के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनाया जाएगा। प्रवासियों को आवाजाही में होगी सुविधा  कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस ठहराव का श्रेय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव और पाली सांसद पी.पी. चौधरी को दिया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थान के प्रवासियों को आवागमन में आसानी होगी। कुमावत के अनुसार, यह ठहराव क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को भी गति देगा। ये रहे मौजूद  इस अवसर पर रानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, लोको पायलट और रेलवे अधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, रानी मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, भाजपा बिजोवा मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह राजपुरोहित, खौड़ मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़, रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष घीसू लाल चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, जिला प्रकोष्ठ प्रभारी जयवर्धन रांकावत, सीनियर डीसीएम, अजमेर कैप्टन मिहिर देव, एसडीएम शिवा जोशी सहित भाजपा पार्षद, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुरू हुआ रानी स्टेशन पर ठहराव

    -कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व झाबर सिंह खर्रा ने दिखाई हरी झंडी  -स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों का किया सम्मान  पाली। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा जोधपुर-बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया गया है। इस रेलगाड़ी का मंगलवार से रानी रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बेंगलुरू के लिए रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल कि इस ट्रेन संख्या 16534, बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी, मंगलवार को रानी स्टेशन पर सुबह 10.54 बजे पहुंची, जिसे दोनों मंत्रियों ने 10.56 बजे हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए रवाना किया। ट्रेन संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर सुबह 8.42 बजे आगमन एवं 8.44 बजे प्रस्थान करेगी। उक्त ठहराव के अतिरिक्त संबंधित ट्रेन के अन्य सभी स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन में आवागमन हेतु रानी स्टेशन से प्रस्थान व आगमन का रिजर्वेशन प्रारंभ कर दिया गया है।  मंत्री झाबर सिंह ने रेल मंत्री का जताया आभार  सभा को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रानी स्टेशन पर 11वीं एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 65 वर्षों में जो विकास नहीं हो पाया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हुआ है। खर्रा ने यह भी कहा कि देश के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनाया जाएगा। प्रवासियों को आवाजाही में होगी सुविधा  कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस ठहराव का श्रेय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव और पाली सांसद पी.पी. चौधरी को दिया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थान के प्रवासियों को आवागमन में आसानी होगी। कुमावत के अनुसार, यह ठहराव क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को भी गति देगा। ये रहे मौजूद  इस अवसर पर रानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, लोको पायलट और रेलवे अधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, रानी मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, भाजपा बिजोवा मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह राजपुरोहित, खौड़ मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़, रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष घीसू लाल चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, जिला प्रकोष्ठ प्रभारी जयवर्धन रांकावत, सीनियर डीसीएम, अजमेर कैप्टन मिहिर देव, एसडीएम शिवा जोशी सहित भाजपा पार्षद, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया कथा स्थल का दौरा, भूमि पूजन कर समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का किया शुभारंभ

    रामगंजमंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर ने आज रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आगामी 23 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम सरकार के पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजन स्थल पर विधिवत पूजन अर्चन कर पंडाल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया!    मंत्री मदन दिलावर ने विधिवत पूजन अर्चन कर और भगवान गणेश की आरती कर कार्य का शुभारंभ किया! इस अवसर पर नगर पालिका रामगंज मंडी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, उप जिला प्रमुख कोटा कृष्ण गोपाल अहीर, भाजपा के देहात जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला, भाजपा के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र काला, भारतीय जनता युवा मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना,भाजपा नेता नितिन शर्मा, पंचायत समिति खैराबाद के विकास अधिकारी समय सिंह मीणा सहित तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि गण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे!    मदन दिलावर ने कथा स्थल पर घूम कर एक-एक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए! मंत्री दिलावर ने पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष जोर दिया! उन्होंने कहा कि 400 बीघा में जमीन को समतल कर वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पार्किंग में प्रवेश के लिए चारों तरफ से मार्ग बनाए जाएं ताकि पार्किंग में जाम की स्थिति नहीं बने और लोगों को तकलीफ ना हो!    दिलावर ने कथा स्थल,पार्किंग तथा पूरे प्रवेश मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की भी निर्देश दिए! उन्होंने कहा कि सभी जगह पर आवश्यकता अनुसार बड़ी-बड़ी लाइट लगाई जाए क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा या कम प्रकाश जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए!   कथा स्थल पर आवास की व्यवस्था और विशेष कर महिलाओं के लिए स्नानागार बनाए जाने वाले स्थान को मंत्री ने स्वयं जाकर देखा तथा महिलाओं के स्नान के लिए पक्के व साफ तथा कीचड़ मुक्त स्नानागार बनाने की निर्देश दिए!   मंत्री दिलावर ने कहा कि यहाँ बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की जा रही कथाओं में देश की सबसे बड़ी कथा होने वाली है जिसमें 5 से लेकर 7 लाख लोगों के आने का अनुमान है! ऐसी स्थिति में हमें हर तरह से सभी तैयारियां को सुनिश्चित करना है ताकि यहां आने वाले मेहमान जब यहां से जाएं तो उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत ना हो!   *कार्यकर्ताओ की ली बैठक:* -- कथा स्थल का जायजा लेने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी पहुंच कर श्री अग्रसेन आथिति गृह मे कार्यकर्ताओ एवं स्वयंसेवको की बैठक ली!बैठक मे मंत्री दिलावर ने अभी तक किये गए कार्यों की समीक्षा की!

    रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 का उत्साहपूर्वक आयोजन

    जयपुर। रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं प्रेरणादायक वातावरण में किया गया। यह दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक दायित्व की भावना का विकास करना रहा। कार्यक्रम में कॉलेज के बी.फार्म एवं डी.फार्म के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर दीपशिखा समूह के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण, आत्मअनुशासन और सकारात्मक सोच को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। वहीं वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने अपने उद्बोधन में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, कौशलयुक्त और समाज के प्रति उत्तरदायी बनने की प्रेरणा दी तथा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ताराचंद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता एवं चरित्र निर्माण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही गुण एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समन्वय की भूमिका आशीष जैन (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई। उनके सशक्त एवं अनुशासित संचालन ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया।   कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सशक्त भूमिका के संकल्प के साथ किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा, उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत सिद्ध हुआ।

    रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलोजी, जयपुर में प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन

    रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलोजी (RCERT), जयपुर में टी.पी.ओ. सेल एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट तैयारी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं सॉफ्ट स्किल्स विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप RCERT ऑडिटोरियम में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई, जिसमें तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की।   कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात दीपशिखा समूह के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि रोजगार योग्य और आत्मनिर्भर बनाना है। दीपशिखा समूह के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि सॉफ्ट स्किल्स, संचार क्षमता और आत्मविश्वास भी प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को समय रहते स्वयं को इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार करने का आह्वान किया। इसके बाद डायरेक्टर दीपशिखा समूह डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास, सकारात्मक सोच और कौशल विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ. केदार नारायण बैरवा, को-ऑर्डिनेटर ई. महेन्द्र वर्मा, ई. राजेश बैरवा, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष ई. चेतन कुमार एवं सिविल विभागाध्यक्ष ई. महेन्द्र सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन समिति के अनुसार, इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए सक्षम बनाना एवं उनके व्यावसायिक कौशल को निखारना था।

    राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिला

    राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) कृष्ण कुणाल से शिक्षा संकुल स्थित कार्यालय में वार्ता की। महामंत्री महेंद्र लखारा ने बताया कि संगठन ने शिक्षकों की लंबित पदोन्नतियों विशेष रूप से तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों की तथा द्वितीय वेतन श्रंखला, व्याख्याता आदि के विषय में चर्चा की सचिव महोदय ने 31 मार्च 2026 तक सभी संवर्ग की पदोन्नतियां करने का आश्वासन दिया। संगठन ने 31 दिसंबर के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को समस्त परिलाभ नियुक्ति तिथि से ही देने की मांग की जिस पर सचिव महोदय ने न्यायालय प्रकरणों पर विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भिजवाने की बात कही। वार्ता में स्टाफिंग पैटर्न को लेकर चर्चा हुई जिसमें नवीन सत्र से स्टाफिंग पैटर्न लागू करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी। नवीन सत्र प्रारंभ होने से पूर्व व्याख्याताओं के स्वीकृत रिक्त पदों को भरने का आश्वासन प्राप्त हुआ। सेवारत शिक्षकों के द्वारा पत्राचार से B.Ed करने पर इंटर्नशिप के दौरान वेतन नहीं काटने की संगठन की मांग पर परीक्षण करवा करके राहत प्रदान करने पर भी सहमति बनी।   अतिरिक्त महामंत्री बसन्त जिन्दल ने बताया कि बाल गोपाल दुग्ध योजना में पाउडर के दूध स्थान पर बालकों को नाश्ते के रूप में मिलेट्स बार दिए जाने की बात कही जिस पर सचिव महोदय ने प्रस्ताव भिजवाने की बात कही।   महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में प्रतिस्थापन से शेष रहे शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को शीघ्र नियुक्त करने पर सहमति बनी।   माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार TET की अनिवार्यता भूतलक्ष्यी प्रभाव से लागू नहीं की जाकर भविष्यलक्ष्यी प्रभाव से की जावे इस विषय में सरकार की ओर से पुनर्विचार याचिका दायर करने की बात कही जिस सचिव महोदय ने सहमति प्रदान की।   शिक्षक हितों के लिए बड़ी उपलब्धि   *✅ वार्ता के प्रमुख निर्णय एवं आश्वासन*   1. पदोन्नति (DPC): 31 मार्च 2026 तक सभी संवर्गों (तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, व्याख्याता) की लंबित पदोन्नतियां पूर्ण की जाएंगी। 2. स्टाफिंग पैटर्न: नवीन शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में नया स्टाफिंग पैटर्न लागू करने पर सैद्धांतिक सहमति। 3. रिक्त पदों पर भर्ती: नया सत्र शुरू होने से पहले व्याख्याताओं के स्वीकृत रिक्त पदों को भरने का आश्वासन। 4. आर्थिक परिलाभ: 31 दिसंबर के बाद नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से परिलाभ देने हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 5. B.Ed इंटर्नशिप: पत्राचार से B.Ed करने वाले सेवारत शिक्षकों के इंटर्नशिप के दौरान वेतन कटौती नहीं करने पर परीक्षण कर राहत दी जाएगी। 6. बाल गोपाल योजना: पाउडर दूध के स्थान पर अब ‘मिलेट्स बार’ (पौष्टिक नाश्ता) देने का प्रस्ताव तैयार होगा। 7. TET अनिवार्यता: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध TET को भूतलक्ष्यी प्रभाव (पुरानी तारीख) से लागू न करने हेतु सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। 8. महात्मा गांधी विद्यालय: अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शेष रहे शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ की नियुक्तियां शीघ्र होंगी।

    राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन

    जयपुर: बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि के साथ देखा।   कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निखिल चतुर्वेदी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों एवं युवाओं के लिए उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं।   कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

    वागड़ क्षेत्र के समग्र उत्थान के लिए हमारी सरकार समर्पित - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

    डूंगरपुर जिले के युवाओं के साथ संवाद -युवा देश का भविष्य, राजस्थान का गौरव  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और राजस्थान का गौरव हैं। देश-विदेश के विकास में युवा शक्ति का अहम योगदान है। युवाओं की मेहनत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से ही विकसित भारत 2047 के सपने को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है तथा हमारी सरकार आदिवासियों के सशक्तीकरण के लिए निरन्तर निर्णय ले रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है तथा इनसे वागड़ क्षेत्र में भी विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं।     बेणेश्वर धाम के सौन्दर्यीकरण को लेकर दिया गया प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का हरिद्वार माने जाने वाला बेणेश्वर धाम एक ऐतिहासिक स्थल है। देश-प्रदेश में इस धाम की विशेष मान्यता है। हमारी सरकार आस्था के इस प्रमुख केन्द्र के संरक्षण, यहां आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करने तथा इसे संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान बेणेश्वर धाम के सौन्दर्यीकरण को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया।   शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर डूंगरपुर से आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में निवेश अनुकूल नीतियों के कारण युवाओं को आईटी, उद्योग, स्टार्टअप सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों के युवाओं के सशक्तीकरण पर सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है तथा इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाए संचालित की हैं। उन्होंने वागड़ के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे कौशल प्रशिक्षण सीखकर तकनीक अपनाएं और नवाचार करें जिससे वे रोजगार प्रदाता भी बन सके।   मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा परिवार तोड़ता है, करियर बर्बाद करता है, जीवन नष्ट करता है। अगर कोई मित्र नशे की तरफ जाए तो उसे रोकंे। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से नशामुक्ति के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करंे। साथ ही, सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों से बचें।    पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई 351 परीक्षाएं   शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरन्तर निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में युवाओं को एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं तथा 1 लाख 43 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। हम युवाओं को 5 साल में निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर देंगे तथा अब तक 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दो साल के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ तथा 351 परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई हैं, जिससे अब प्रदेश पेपरलीक मुक्त राजस्थान बन गया है।   युवा नीति से युवाओं को आगे बढ़ने के मिलेंगे पर्याप्त अवसर  शर्मा ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उद्यमिता के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए हमारी सरकार मिशन मोड पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से 18 से 45 वर्ष के लोगों को ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही, नई युवा नीति जारी की गई है। इस नीति से शिक्षा और कौशल विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं का आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए गए हैं।    मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 8 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। इसका फायदा वागड़ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। साथ ही, वागड़ क्षेत्र में रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हों।  इस अवसर पर सागवाड़ा के विधायक शंकरलाल डेचा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।                                                                                                                                                                           

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने की पेंशनर्स से शीघ्र सत्यापन की अपील

    -किसी भी पेंशनर्स की पेंशन बंद नहीं की गई है, सत्यापन के बाद पुनः प्रारंभ हो जाएगी  -सरकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा पात्र पेंशनर्स को नियमित सामजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराना  -लाभार्थी घर बैठे मोबाइल एप Rajasthan social pension and Aadhar face RD के जरिए कर सकते हैं सत्यापन   जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थियों से वार्षिक सत्यापन शीघ्र करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी की पेंशन बंद नहीं की गई है। सत्यापन के अभाव में रोकी भी गई है तो वार्षिक सत्यापन के बाद पुनः आरंभ हो जाएगी।    गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुशासन में विभाग की मंशा ज्यादा से ज्यादा पात्र पेंशनर्स को नियमित सामजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराने की है। विभाग हर वो प्रक्रिया अपनाता है जिससे पेशनर्स को बिना किसी परेशानी के सुगमता से पेंशन मिलती रहे।   सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष स्वयं का भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक होता है। भौतिक सत्यापन का कार्य 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर की अवधि में संचालित किया जाता है। इस अवधि में वार्षिक सत्यापन नहीं करवाने वाले पेंशनर्स की पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है। लेकिन सत्यापन के बाद रुकी हुई पेंशन फिर से चालू हो जाती है।    गहलोत ने कहा कि लाभार्थी घर से भी एन्ड्राइड मोबाइल पर Rajasthan social pension and Aadhar face RD एप के जरिए लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर भौतिक सत्यापन कर सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप (Finger Print Impression - Biometrics) से करवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को ई-मित्र कियोस्क पर निर्धारित शुल्क 50 रुपए एवं ई-मित्र प्लस पर 10 रुपए का भुगतान करना होता है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है।  

    सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का आज हुआ समापन

    कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग लर्निंग सेंटर द्वारा इमार्टिकस लर्निंग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘जेन जेड लर्नर एण्ड इनोवेटिव टीचिंग मेथेडोलॉजी’’ विषय पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम (7 से 13 जनवरी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की जेन जेड लर्नर की सीखने की शैली को समझने एवं शिक्षण प्रणाली को नवाचार युक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगें। इमार्टिकस लर्निंग की ओर से मुख्य वक्ता गणेश दत्ता लक्कुर एवं कौशल सिंह ने छात्राओं की सहभागिता कक्षा में बढाने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे- गूगल क्लासरूम लर्निंग, पर्सनलाइज्ड लर्निंग एवं पियर लर्निंग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे दिन गणेश दत्ता लक्कुर एवं कौशल सिंह ने जेन जेड लर्नर की मानसिकता और अपेक्षाओं को समझने के लिए शॉर्ट विडियो, यूटयूब विडियोज एवं रियल वर्ल्ड सिनेरियो को कक्षा में सम्मिलित करने पर चर्चा की। कार्यक्रम के तीसरे दिन डॉ. साक्षी जैन, मैनेजर, ट्रेनिंग एन. आई. ने शिक्षण को अधिक इंटरैक्टिव एवं छात्र केन्द्रित बनाने के लिए फ्लिप्ड क्लासरूम, माइक्रो लर्निंग टूल जैसे नोटबुक एल.एम., एडोब स्पार्क, मैजिक मीडिया आदि तकनीकी की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के चौथे दिन डॉ. क्षमा शर्मा, ए. वी. पी., एकेडमिक हेड ने आउटकम बेस्ट लर्निंग (ओ.बी.ई.), ओ.बी.ई. मैपिंग, स्वंयम, शॉर्ट केसैज, ब्लूम टेक्सोनोमी एवं ब्रेनस्टॉर्मिंग जैसी गतिविधियों की शिक्षण प्रणाली में सम्मिलित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पाँचवे दिन सभी प्रतिभागियों के अधिगम मूल्यांकन हेतु असाइन्मेंट आधारित आंकलन एवं फीडबैक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम के छठे और सातवें दिन वक्ता गणेश दत्ता लक्कुर एवं कौशल सिंह ने ब्लेंडेड लर्निंग, विभन्न असेसमेंट टूल जैसे पैडलेट, क्विज़ेज, यूट्यूब विडियोज, चैट जीपीटी, वेयग्राउंड क्विज़ एवं कैनवा द्वारा क्लास रूम को रुचिकर बनाने के तरीकों पर चर्चा की एवं सभी प्रतिभागियों को लिंकडिन प्रोफाइल के द्वारा शिक्षा में सोशल नेटवर्किंग की भूमिका को बताया। वेलेडिक्ट्री सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने और शिक्षण रणनीतियों में परिवर्तन करने हेतु लगातार आयोजित किये जाने चाहिए, जिससे उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। गणेश दत्ता लक्कुर ने एफ.डी.पी. पर अपने विचार साझा करते हुए शिक्षकों के सतत विकास, नवाचारपूर्ण शिक्षण रणनीतियों एवं सह-अधिगम के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. दीपा चौहान ने एफ.डी.पी. की समग्र रिपोर्ट का वाचन किया। इसके पश्चात प्रतिभागी शिक्षकों ने एफ.डी.पी. के संबंध में अपने अनुभव एवं फीडबैक साझा किए। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण-पत्र वितरण संपन्न हुआ तथा डॉ. रीमा श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समेत अन्य शिक्षण संस्थानें के लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।   

    शिक्षा संकुल में आयोजित हुई पीएमयू समीक्षा बैठक

    शासन सचिव ने की विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा जयपुर। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा हेतु मंगलवार को शिक्षा संकुल में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में पीएमयू की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने प्रदेश के पीएम श्री विद्यालयों की गहन भौतिक जांच सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 41 अधिकारी प्रदेशभर में 6-6 पीएम श्री विद्यालयों का दौरा करेंगे, जिनमें 3 श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं 3 न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले विद्यालय शामिल होंगे। ये निरीक्षण 18 निर्धारित रैंकिंग मानकों के आधार पर किया जाएगा।   शासन सचिव ने निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पीएम श्री विद्यालयों में शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। जिन विद्यालयों में इन मूलभूत सुविधाओं में कमी है, वहां 8 मार्च तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। प्रत्येक अधिकारी दो ब्लॉकों के विद्यालयों का निरीक्षण करेगा। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्यालयों के साथ मानचित्रण (मैपिंग) को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक विद्यालय परिसर में अधिकतम दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा सकते हैं तथा इस आधार पर आंगनबाड़ियों को विद्यालय भवनों में स्थानांतरित करने की दिशा में कार्य किया जाए।   बैठक में शासन सचिव ने अपार आईडी पंजीकरण, शारीरिक शिक्षकों के लिए कार्यशालाओं, निपुण राजस्थान अभियान, क्लस्टर प्रशिक्षण योजना, ओआरएफ, सीबीए, कार्यपुस्तक के डिजाइन एवं वितरण, नवीन मानकों के आधार पर जिला रैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक प्रथम अशोक कुमार मीना, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक द्वितीय श्रीमती सीमा शर्मा, सभी उपायुक्त, संबंधित उपनिदेशक एवं पीएमयू प्रतिनिधि उपस्थित रहे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम जाट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सहभागिता की।

    मथुरा में अजीब मामला: सर्पदंश के बाद युवक सांप को जेब में लेकर अस्पताल पहुंचा

    उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति सर्पदंश की घटना के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा और उसके साथ जो दृश्य देखने को मिला, उसने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ई-रिक्शा चालक को सोमवार को एक सांप ने काट लिया। इसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसने उस सांप को भी अपने कपड़ों की जेब में रख लिया था, जिसने उसे नुकसान पहुंचाया था। यह घटना अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बन गई। बताया जा रहा है कि युवक को काटने वाला सांप करीब डेढ़ फीट लंबा था। अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद जब स्वास्थ्यकर्मियों ने उससे घटना के बारे में पूछा, तो उसने अपनी जैकेट की जेब से सांप निकालकर दिखाया और फिर वापस रख लिया। इस दौरान वहां मौजूद मरीजों और कर्मचारियों में असहजता देखी गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए युवक को सांप को परिसर से बाहर रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की स्थिति अन्य मरीजों और अस्पताल कर्मियों के लिए खतरा बन सकती थी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरीज को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता थी और साथ ही अस्पताल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाए गए। बाद में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद सांप को सुरक्षित रूप से वहां से हटाया गया। प्राथमिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि सांप उस व्यक्ति के पास पहले से ही मौजूद था, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पूरे मामले की जानकारी संबंधित विभागों को दे दी गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि Yugcharan News इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों में लोगों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कितना जरूरी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सर्पदंश की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता लेना आवश्यक होता है, लेकिन किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है। फिलहाल, युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।