ND vs SA, 3rd Test, Day 3, Live Score In Hindi: भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रनों की लीड हासिल हुई थी
साउथ अफ्रीका के कप्तान एल्गर क्रीज पर टिक गएहैं
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका अभी लक्ष्य से 111 रन पीछे है. स्टंप्स के समय कीगन पीटरसन 48 रन पर खेल रहे थे. जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को आउट किया वहीं मोहम्मद शमी ने मार्करम को अपना शिकार बनाया. इससे पहले भारत ने ऋषभ पंत के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ऑलिवियर, लुंगी एनगिडी.
Match Highlights
-
साउथ अफ्रीका जीत से 11 रन पीछे
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाये.
-
भारत ने दिया 212 का लक्ष्य
पहली पारी में मिली 13 रनों की लीड के बाद दूसरी पारी में भारत ने 198 रन बनाये. भारत ने इस तरह से साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है.
LIVE Cricket Score & Updates
The liveblog has ended.
-
13 Jan 2022 09:48 PM (IST)
खत्म हुआ दिन का खेल
एल्गर के आउट होते हुए ही अंपायर ने स्टंप्स का फैसला किया. मेजबान टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. वह जीत से 11 रन पीछे हैं वहीं भारत को 8 विकेट चाहिए. मुकाबला अभी भी किसी भी ओर जा सकता है.
-
13 Jan 2022 09:41 PM (IST)
एल्गर हुए आउट
जसप्रीत बुमराह लेकर आए 30वां ओवर और आखिरकार एल्गर की पारी का अंत किया. इस विकेट के साथ साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगाया है. एलगर आगे आकर खेलने की कोशिश कर रहे थे गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और पंत के हाथों में गई. भारत ने रिव्यू लिया और कोहली सही साबित हुए. अलट्राएज पर दिखाई दिया कि गेंद लगी थी बल्ले से. 96 गेंदों में 30 रन बनाकर वह वापस लौट गए.
-
13 Jan 2022 09:24 PM (IST)
अश्विन का महंगा ओवर
अश्विन 27वां ओवर लेकर आए और 10 रन दिए. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर कीगन पीटरसन ने लगातार दो चौके लगाए. एल्गर और पीटरसन की जोड़ी भारत के हाथ से जीत को दूर ले जा रही है.
-
13 Jan 2022 09:09 PM (IST)
एल्गर-पीटरसन की अर्धशतकीय साझेदारी
जसप्रीत बुमराह का महंगा ओवर. 24वें ओवर में उन्होंने 8 रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर कीगन पीटरसन ने फ्लिक किया और तीन रन लिए. इसके साथ ही एल्गर की उनकी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई. ओवर की आखिरी गेंद पर पीटरसन ने चौका लगाया.
-
13 Jan 2022 09:02 PM (IST)
एल्गर ने रिव्यू लेकर बचाया अपना विकेट
20वें ओवर लेकर आए अश्विन चौथी गेंद एल्गर को एलबीडब्ल्यू दिया गया. हालांकि साउथ अफ्रीका ने तुरंत रिव्यू लिया. रिव्यू में दिखाई दिया कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही है. फैसला अफ्रीका के पक्ष में रहा. अंपायर एरामस इससे काफी हैरान दिखाई दिए और कोहली बहुत गुस्से में
-
13 Jan 2022 08:51 PM (IST)
पीटरसन हुए चोटिल
शार्दुल ठाकुर लेकर आए 19वां ओवर. इसी ओवर की तीसरी गेंद पीटरसन की उंगलियों पर लगी. वह दर्द में दिख रहे थे. फीजियो ने आकर उनका चेकअप किया. पीटरसन ने एक एक्सट्रा ग्लव्स पहना और अब वह बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.
-
13 Jan 2022 08:44 PM (IST)
पुजारा की मिस फील्ड
शार्दुल ठाकुर लेकर आए 18वां ओवर और इस ओवर में चार रन दिए. ओर की आखिरी गेंद एल्गर के बल्ले किनारे पर लगी, पुजारा गेंद को रोकने में नाकाम रही और वह बाउंड्री पार चली गई. इसके अगले ओवर में अश्विन ने एक रन दिया.
-
13 Jan 2022 08:33 PM (IST)
साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार
आर अश्विन लेकर आए 16वां ओवर. ओवर की पहली गेंद पर पीटरसन ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेला और चौका लगाया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है.
-
13 Jan 2022 08:20 PM (IST)
14 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 44 रन
साउथ अफ्रीका की पारी के 14 ओवर हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीका की टीम आज ही मैच खत्म करने का इरादा लेकर उतरी है. टीम ने केवल एक विकेट खोकर 44 रन बन चुके हैं. भारत अगर यहां विकेट हासिल नहीं करता है तो उसके लिए मुश्किल बढ़ जाएंगी
-
13 Jan 2022 08:07 PM (IST)
बुमराह का महंगा ओवर
जसप्रीत बुमराह लेकर आए 11वां ओवर और इसकी शुरुआत ही एल्गर ने चौके के साथ की है. उन्होंने पहली गेंद पर गली और बैकवर्ड पॉइंट के बीच चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन आए
-
13 Jan 2022 08:01 PM (IST)
बच गए एल्गर!
नौवां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह और एल्गर को आउट करने के काफी करीब पहुंच गए थे हालांकि वह ऐसे नहीं कर पाए. ओवर की तीसरी गेंद बल्ले के किनारे से लगी और पहली स्लिप पर खड़े पुजारा के सामने जा कर गिर गई.
-
13 Jan 2022 07:47 PM (IST)
शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता
भारत को मोहम्मद शमी ने पहली सफलता दिलाई. आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्करम ने गली और बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाया. हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर वह केएल राहुल को थर्ड स्लिप पर कैच थमा बैठे. 22 गेंदों में 16 रन बनाकर वह वापस लौट गए. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके लगाए.
-
13 Jan 2022 07:36 PM (IST)
ऐडन मार्करम का शानदार चौका
चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी, ओवर की तीसरी गेंद पर मार्करम ने एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया. इसके बाद अगला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया जो कि मेडन रहा
-
13 Jan 2022 07:27 PM (IST)
साउथ अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत
साउथ अफ्रीका को डीन-मार्करम ने सधी हुई शुरुआत दी है. तीन ओवर में 11 रन बना चुके हैं. मार्करम ने दो चौके लगाए. भारत के लिए विकेट लेना ही मैच जीतने का इकलौता रास्ता है.
-
13 Jan 2022 07:18 PM (IST)
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर और ऐडन मार्करम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
-
13 Jan 2022 07:04 PM (IST)
भारत ने दिया 212 रनों का लक्ष्य
जसप्रीत बुमराह के तौर पर भारत ने अपना आखिरी विकेट खो दिया. इसी वजह से भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाये. भारत ने इस तरह से साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है. भारत की पारी के खत्म होते ही टी ब्रेक ले लिया गया. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को येनसन ने चार, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए
-
13 Jan 2022 06:44 PM (IST)
पंत का शतक पूरा
मार्को येनसन लेकर आए 66वां ओवर. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल रन लिया और अपना शतक पूरा किया.133 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से उन्होंने 100 रन पूरे किए. पंत की इस पारी की बदौलत ही भारत एक अच्छी लीड हासिल कर सकी है.
-
13 Jan 2022 06:39 PM (IST)
मोहम्मद शमी आउट
मार्को येनसन लेकर आए 64वां ओवर और मोहम्मद शमी को आउट किया. ओवर की आखिरी गेंद पर शमी वैन डर दुसैं को कैच थमा बैठे. शमी भी खाता नहीं खोल सके.
-
13 Jan 2022 06:28 PM (IST)
भारत की लीड 200 के पार
मार्को येनसन 63वां ओवर लेकर आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋषभ पंत ने सिंगल रन लिया. इसके साथ ही भारत का स्कोर 187 तक पहुंचा जिसने लीड को 200 तक पहुंचा दिया है. साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वह जल्दी ही भारत की पारी को समेट दे
-
13 Jan 2022 06:27 PM (IST)
पंत को मिला जीवनदान
कागिसो रबाडा के ओवर में ऋषभ पंत को जीवन दान मिला. पंत ने बैडकवर्ड पॉइंट की ओर शॉट खेला, केशव ने गेंद लपकने की कोशिश की लेकिन कैच ले नहीं पाए
-
13 Jan 2022 06:12 PM (IST)
उमेश यादव आउट
59वां ओवर लेकर आए रबाडा और उमेश यादव को आउट किया. उमेश ने स्विंग किया और गेंद बाहरी किनारे पर लगकर वेरेयेने को कैच थमा बैठे. 10 गेंद खेलने के बाद भी उमेश खाता नहीं खोल पाए थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा
-
13 Jan 2022 05:55 PM (IST)
शार्दुल ठाकुर आउट
लुंगी एनगिडी 57वां ओवर लेकर आए और शार्दुल ठाकुर को आउट किया. भारत को सातवां झटका लगा. ओवर की पहली ही गेंद पर ठाकुर ने ड्राइव किया और लेकिन गलत फुटवर्क की वजह से गेंद किनारे पर लगी. वेरेने ने आसान कैच लपका. 13 गेंदों में 5 रन बनाकर वह वापस लौट गए
-
13 Jan 2022 05:42 PM (IST)
ठाकुर का जोखिम भरा शॉट
ओलिवर की गेंद पर शार्दुल ठाकुर भी बाल-बाल बच गए. 54वें ओवर की चौथी गेंद पर ठाकुर ने फ्लिक किया, गेंद ज्यादा ऊंची उठ गई और मिड-विकेट की ओर गई लेकिन कोई फील्डर नहीं था वहां और ठाकुर बच गए
-
13 Jan 2022 05:33 PM (IST)
आर अश्विन आउट
एनगिडी ने आखिरकार अश्विन का विकेट हासिल किया. इस बार मार्को येनसन ने मार्करम की गलती नहीं दोहाराई. 53वें ओवर की तीसरी गेंद अश्विन के बल्ले के किनारे पर लगी और सीधे येनसन के हाथों में गई. 15 गेंदों में सात बनाकर वह वापस लौटे.
-
13 Jan 2022 05:29 PM (IST)
मार्करम ने छोड़ा अश्विन का कैच
एनगिड़ी का एक और अच्छा ओवर और इस बार आर अश्विन उनका शिकार बन सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 51वें ओवर की पांचवीं गेंद अश्विन के बल्ले से लगकर मार्करम के पास गई लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया.
-
13 Jan 2022 05:10 PM (IST)
कप्तान कोहली आउट
भारत को बड़ा झटका. कप्तान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौटे. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर एनगिडी ने कोहली को मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. कोहली गेंद को खेलना चाहते थे ड्राइव की कोशिश कर रहे थे, गेंद बल्ले के किनारे पर लगी औऱ सीधे दूसरी स्लिप पर खड़े माकरम के हाथों में गई. कोहली 143 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए.
-
13 Jan 2022 05:07 PM (IST)
पंत की तूफानी बल्लेबाजी
48वां ओवर लेकर आए केशव महाराज. ऐसा लग रहा था कि पंत इसी का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने ओवर की पहली गेंद को उन्होंने स्वीप करते हुए मिड विकेट की ओर खेला औऱ छक्का लगाया. वहीं अगली गेंद पर मिड ऑफ पर छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 15 रन आए.
-
13 Jan 2022 05:04 PM (IST)
कोहली बाल-बाल बचे
47वें ओवर में विराट कोहली आउट होने से बाल-बाल बचे. एगिडी ने ओवर की दूसरी गेंद डाली कोहली ऑफ स्टंप से बाह जा रही गेंद को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले से लगी नहीं. अगर ऐसा होता तो कोहली खतरे में पड़ सकते थे.
-
13 Jan 2022 04:51 PM (IST)
केशव महाराज ने शुरू किया दूसरा सेशन
लंच के बाद पहला ओवर केशव महराज को दिया गया. एलगर स्पिन के साथ नए सेशन की शुरुआत करना चाहते थे. हालांकि इस ओवर में केवल दो ही रन आए.
-
13 Jan 2022 04:48 PM (IST)
थोड़ी देर में शुरू होगा मैच
लंच के बाद साउथ अफ्रीका की नजर पंत और कोहली की साझेदारी तोड़ने पर होगी. पंत और कोहली अपना विकेट किसी भी हाल में बचाए रखना है. थोड़ी देर में शुरू होगा मैच
-
13 Jan 2022 04:15 PM (IST)
लंच तक भारत को 143 रनों की लीड
भारत ने लंच ब्रेक तक चार विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं जिससे उनकी लीड 143 हो चुकी है. दिन की शुरुआत खराब रही थी. रहाणे और पुजारा शुरुआत के दो ओवर में ही पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद पंत और कोहली ने पारी को संभाला. लंच के समय ऋषभ पंत 51 और कप्तान विराट कोहली 28 रन पर खेल रहे थे
-
13 Jan 2022 04:05 PM (IST)
पंत ने पूरा किया अपना अर्धशतक
43वां ओवर लेकर आए मार्को. ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने मिड-विकेट पर शॉट खेला और दो रन लिए. इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उनका पहला अर्धशतक है. 60 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए.
-
13 Jan 2022 04:01 PM (IST)
पंत का शानदार छक्का
41वां ओवर लेकर आए केशव महाराज. ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने शानदार छक्का लगाया. पूरी ताकत के साथ लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला. कुल मिलाकर इस ओवर में सात रन आए
-
13 Jan 2022 03:59 PM (IST)
पंत हुए चोटिल
पंत की कलाई में चोट लगी और फीजियो मैदान पर आकर उनका चेकअप कर रहे हैं. पंत बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं छोटे से ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है.
-
13 Jan 2022 03:45 PM (IST)
कोहली ने लगाया चौका
37वां ओवर लेकर आए कागिसो रबाडा और सात रन दिए. ओवर की आखिरी दिन गेंद नो बॉल रही. इसके बाद अगली गेंद कोहली ने चौका लगाया. कोहली धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन फिलहाल टीम को उनके क्रीज पर टिके रहने की जरूरत है.
-
13 Jan 2022 03:23 PM (IST)
पंत का शानदार चौका
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद तीन ओवर हो चुके हैं. और इन 3 ओवर में में भारत ने छह रन बनाए हैं. 34वें ओवर करने आए ओलिवर की पहली ही गेंद पंत ने कवर्स की ओर चौका लगाया. 34 ओवर बाद भारत की लीड 109 रन तक पहुंच चुकी है.
-
13 Jan 2022 03:06 PM (IST)
भारत की लीड 100 के पार
भारत की दूसरी पारी के 31 ओवर खत्म हो चुके हैं. दिन की शुरुआत में रहाणे और पुजारा का विकेट खोने के बाद पंत और कोहली पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. भारत 90 रन बनाकर अपनी लीड को 103 तक पहुंचा चुका है.
-
13 Jan 2022 02:50 PM (IST)
पंत की शानदार बल्लेबाजी
पंत आज अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने महज 25 गेंदे खेली है और 20 रन बना चुके हैं. अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए हैं. वहीं दूसरी ओर कोहली बहुत सहजता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और पारी को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं
-
13 Jan 2022 02:38 PM (IST)
रबाडा का महंगा ओवर
23वां ओवर लेकर आए कागिसो रबडा और 10 रन दिए. ओवर की पहली गेंद पर पंत ने फाइन शॉट लेग पर चौका लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक और चौका लगाया. आज के दिन का यह अब तक का सबसे शानदार ओवर रहा है.
-
13 Jan 2022 02:30 PM (IST)
पंत-कोहली की सधी हुई बल्लेबाजी
21वां ओवर लेकर आए रबाडा जो कि मेडन रहा. इसके बाद मार्को का ओवर भी मेडन रहा. भारतीय बल्लेबाज अब संभल कर खेल रहे हैं क्योंकि टीम यहां एक भी विकेट खोना नहीं चाहेगी
-
13 Jan 2022 02:20 PM (IST)
रहाणे भी हुए आउट
19वां ओवर लेकर आए कागिसो रबाडा और अजिंक्य रहाणे को आउट किया. भारत ने तीसरे दिन के शुरुआती दो ओवर में दो विकेट खो दिए हैं. रहाणे के बल्ले से गेंद लगकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े कप्तान एलगर के हाथों में गई. अंपायर ने आउट नहीं दिया और साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लेने का फैसला किया. अलट्राएज में साफ दिखा कि गेंद बल्ले के किनारे पर लगी थी. नौ गेंदों में एक रन बनाकर रहाणे वापस लौटे
-
13 Jan 2022 02:11 PM (IST)
भारत के लिए बढ़ी मुश्किल
तीसरे दिन का पहला ओवर भारत के लिए काफी महंगा रहा. पुजारा का विकेट खोने से अब विराट कोहली पर दबाव बढ़ गया है. टीम अब तक 71 रनों की लीड हासिल कर चुकी है लेकिन उसने तीन अहम विकेट भी खो दिए हैं
-
13 Jan 2022 02:06 PM (IST)
पुजारा आउट
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की. पारी की दूसरी ही गेंद पर पुजारा आउट हो गए. इस विकेट का श्रेय गेंदबाज मार्को की जगह कीगन पीटरसन को जाता है जिन्होंने डाइव मारकर एक हाथ से शानदार कैच लिया. 33 गेंदों में नौ रन बनाकर वह लौट गए
.