Home भारत Panchayat Aajtak Himachal Pradesh: ‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले, उनके नेता कांग्रेस छोड़ो’, बोले जयराम ठाकुर – hp assemly election 2022 bjp jairam thakur cm congress ntc

Panchayat Aajtak Himachal Pradesh: ‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले, उनके नेता कांग्रेस छोड़ो’, बोले जयराम ठाकुर – hp assemly election 2022 bjp jairam thakur cm congress ntc

0
Panchayat Aajtak Himachal Pradesh: ‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले, उनके नेता कांग्रेस छोड़ो’, बोले जयराम ठाकुर – hp assemly election 2022 bjp jairam thakur cm congress ntc

Panchayat Aajtak Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनावी जंग में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता बचाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. हिमाचल प्रदेश के चुनावी दंगल के बीच शिमला में पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश का महामंच सजा.

पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के महामंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में वापसी का दावा किया. जयराम का जादू चलेगा नामक सेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसा नेता है जिसका चेहरा लोगों के दिल में बसा है. हिमाचल प्रदेश के लोगों का पीएम मोदी से खास जुड़ाव है और इसका लाभ पार्टी को मिलेगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने के साथ काम करने का रिवाज था जिसे हमने पहले दिन से बदलने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि हमने हिमाचल प्रदेश में हर जगह काम किया है. हमने गरीबी को महसूस किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण सूबे के विकास को पांच साल में गति मिली है. मंडी में वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की जीत को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि वो चुनाव श्रद्धांजलि के नाम पर निकला. वो चुनाव इमोशनल कार्ड की वजह से कांग्रेस जीती. हम अलर्ट हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. अबकी चुनाव मुद्दों पर होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ अबकी कोई एक भी मुद्दा नहीं है. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हमने परिस्थितियां सामान्य नहीं होने के बावजूद काफी काम किया. उन्होंने प्रियंका गांधी के इमोशनल कार्ड को लेकर कहा कि वो बीते जमाने की बात हो गई. जयराम ठाकुर ने पार्टी की ओर से जय राम के नारे को लेकर कहा कि हमारा एजेंडा क्लियर है. वैचारिक रूप से हमारा रुख स्पष्ट है. हमने कहा था मंदिर वहीं बनाएंगे, अनुच्छेद 370 हटाएंगे, पीएम मोदी की सरकार ने ये सब किया.

नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाए जाने की मांग को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि ये एक संवैधानिक व्यवस्था की बातें हैं. हमने पहले ही कहा था कि ये पंजाब तक आ गए, हिमाचल आएंगे तो चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी. जयराम ठाकुर ने बगावत को लेकर कहा कि लोग छोड़ जाते हैं लेकिन फिर उन्हें लगता है कि यहीं रहना ठीक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देखिए, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और उनकी ही पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि आठ साल की केंद्र सरकार, हमारे पांच साल के कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. उन्होंने डबल इंजन की सरकार को लेकर सवाल पर कहा कि ये पूरी तरह कारगर है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गोवा में डबल इंजन का फैक्टर चला है. बिहार में भी सरकार तो बनी ही थी. बेरोजगारी के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने आउटसोर्सिंग, प्राइवेट सेक्टर और सरकारी, कुल मिलाकर पांच साल में 60 लाख रोजगार दिए हैं.

कांग्रेस गुजरे जमाने की पार्टी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस गुजरे जमाने की बात हो गई है. उन्होंने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने परिवार से बाहर आने की शुरुआत की है. ये अच्छी बात है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि हम रिवाज बदलते हैं. हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का जो रिवाज बन गया है, हम इस बार उसे भी बदल देंगे.

कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर सवाल पर कहा कि देश में पहला राज्य हिमाचल प्रदेश था जिसने इसे खत्म किया. तब कांग्रेस की सरकार थी. हम गंभीरता से इसकी तलाश में हैं. उन्होंने कर्मचारियों से कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने की अपील की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद करके छोड़ा और अब वे हिमाचल को बर्बाद करना चाहते हैं.

हिंदू-मुस्लिम करने के आरोप पर क्या बोले सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करने के आरोप खारिज किए और साथ ही ये भी कहा कि हमारी विचारधारा स्पष्ट है. उन्होंने मुस्लिमों को किनारे करने के आरोप पर कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में हमारी आस्था है. उम्मीदवार को टिकट देने के लिए जाति नहीं, व्यक्तित्व का ध्यान दिया जाता है. गुजरात चुनाव के ऐलान में देरी और विपक्ष की ओर से पीएम मोदी को ऐलान करने के लिए टाइम देने के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव भले ही देर से होते रहें लेकिन काउंटिंग साथ होती रही है.

नड्डा के सवाल पर क्या बोले जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा से जुड़े सवाल पर कहा कि उन्होंने सूबे में बीजेपी के संगठन को मजबूत करने में बड़ा काम किया है. उन्होंने धूमल कैंप और ठाकुर कैंप के बीच गुटबाजी की अटकलों को खारिज किया और कहा कि हम सभी मिल-जुलकर काम करते हैं. उन्होंने अगले मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पर कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं. आगे का काम पार्टी और प्रधानमंत्री करेंगे.

गिनाए सेब उत्पादकों के लिए सरकार के काम

जयराम ठाकुर ने बागवानी करने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से किए गए कार्य भी गिनाए और कहा कि हमने उनकी बेहतरी के लिए, पैकेजिंग में जीएसटी से राहत देने के लिए भी ईमानदारी से प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सेब को निकालने और ट्रांसपोर्टेशन में ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग की संभावनाएं हैं. एग्रीकल्चर सेक्टर में ड्रोन टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा रोल रहेगा.

हिमाचल में बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी, इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली बार से अधिक सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते आंकड़े कम होते जाते हैं लेकिन हमारे आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा और पर्वतीय राज्य है. निवेश आना कठिन है. फिर भी हमारी सरकार में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आया. इनमें से कई कार्य जमीन पर उतर चुके हैं. 

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here