न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Tue, 02 Nov 2021 08:15 PM IST
सार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाके के लोगों की सेहत सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैँ। नए केंद्रों के खुलने से इन योजनाओं को भी गति मिलेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर कराएं कोविड जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों में कोविड के केस तेजी से बढ़े हैं। भारत के भी कई राज्यों में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आ रहे लोगों की कोविड जांच जरूर की जाए। उन्होंने बस, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराए जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां गांव.गांव जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें।
जीका को लेकर चलाएं अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में जीका वायरस की जांच के लिए 750 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें11 मरीज मिले हैं। ऐसे में सतर्कता बरती जाए। डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि बीमारियों से प्रभावित जिले के रोगियों को समुचित उपचार दिलाया जाए। लक्षण होते ही जांच कराई जाए। स्वच्छता सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए।