Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    इस वर्ष जयपुर समेत देश के 221 व विदेश के 2 शहरों में होगी परीक्षा

    2 weeks ago

    जेईई-एडवांस्ड 2026 का इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी

    - आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता यथावत

    जयपुर. की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का इनफोर्मेशन बुलेटिन आयोजक संस्था आईआईटी रूड़की द्वारा जारी कर दिया गया। यह परीक्षा 17 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देश के कोटा सहित 221 व विदेश में 2 शहर दुबई व काठमांडु में आयोजित की जाएगी। राजस्थान में यह परीक्षा अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर व उदयपुर में होगी। इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई सूचना के अनुसार आईआईटीज में प्रवेश के लिए इस वर्ष भी 12वीं बोर्ड पात्रता में 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेन्टाइल रहेगी। जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित होंगे, जिनमें सामान्य श्रेणी के 1,01250,  ओबीसी के 67500, ईडब्ल्यूएस के 25000, एससी के 37500, एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं।
    आहूजा ने बताया कि इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी किए आंकड़ों के अनुसार जेईई-एडवांस्ड मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को औसतन 35 प्रतिशत एवं विषयवार 10 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को औसतन 31.5 एवं विषयवार 9 प्रतिशत, एससी एवं एसटी के विद्यार्थियों को औसतन 17.5 एवं विषयवार 5 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हर वर्ष यह प्रस्तावित कटऑफ पेपर के डिफिकल्टी लेवल के अनुरूप घट जाती है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन 23 अप्रैल से 2 मई के मध्य प्रारंभ होंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे एवं परीक्षा 17 मई को होगी। विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस 21 मई को जारी किए जाएंगे। जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 1 जून सुबह 10 बजे जारी होगा।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Neutral Mode Confusion Leads to Fatal BEST Bus Accident in Mumbai
    Next Article
    BJP में बड़े बदलाव की आहट, 2026 में इन नेताओं के भाग्य का होगा फैसला! | Yugcharan

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment