Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    "कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय में 'प्लेसमेंट वीक' का सफल आयोजन"

    1 month ago

    कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर द्वारा 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया गया, जिसका आज औपचारिक समापन हुआ। यह संपूर्ण सप्ताह छात्राओं के करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास एवं रोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करने की दिशा में समर्पित रहा। प्लेसमेंट वीक के प्रथम दिवस एक इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को इंटरव्यू स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन, आत्मविश्वास एवं प्रश्नों के प्रभावी उत्तर देने की तकनीकों से अवगत कराया गया। यह सत्र छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी एवं व्यवहारिक सिद्ध हुआ। द्वितीय दिवस पर छात्राओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य डेटा हैंडलिंग, बेसिक फंक्शंस एवं ऑफिस ऑटोमेशन स्किल्स को मजबूत करना रहा। तृतीय दिवस को “एफएक्यूज़ इन एन इंटरव्यू” विषय पर संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सामान्य एवं तकनीकी प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की गई। चतुर्थ दिवस एव पंचम दिवस पर महाविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव्स आयोजित की गई, जिसमें ‘बी.एम. इन्फोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड’, ‘सांवरिया स्वीट्स प्राइवेट लिमिटेड (कान्हा)’, ‘जयपुर रग्स’, रानीवाला ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड’ एवं ‘फ्लिपशोपे’ जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और छात्राओं का साक्षात्कार लिया एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। इसके साथ ही छात्राओं को जगतपुरा में आयोजित जॉब फेयर में ले जाया गया, जिससे उन्हें उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला। अंतिम दिवस पर छात्राओं को एमबीए फेयर में ले जाया गया, जहाँ विभिन्न प्रबंधन संस्थानों द्वारा एमबीए एवं अन्य उच्च शिक्षा विकल्पों की जानकारी दी गई। इससे छात्राओं को आगे की शैक्षणिक एवं करियर योजना बनाने में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने प्लेसमेंट वीक की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर, व्यावसायिक रूप से सक्षम एवं करियर के प्रति जागरूक बनाते हैं। केंद्र की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने उम्मीदवारों को उनके भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। यह प्लेसमेंट वीक महाविद्यालय की करियर-उन्मुख शिक्षा नीति एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

    Click here to Read More
    Previous Article
    How to Build 10x Wealth Starting 2026: Where Should You Invest? Must Watch | CA Deepak Gupta
    Next Article
    ‘‘प्लास्टिक कचरा संग्रहण अभियान’’ छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और दिखाए उत्सव

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment