SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    राजस्थान में बाल पोषण और महिला सशक्तिकरण को मज़बूत करने के उपायों पर की चर्चा

    4 hours ago

    उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी से संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) की कंट्री डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर एवं उनकी टीम ने गुरूवार को मुलाकात कर

    जयपुर। उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी से संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) की कंट्री डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर एवं उनकी टीम ने गुरूवार को सचिवालय में मुलाकात कर, राजस्थान में बाल पोषण और महिला सशक्तिकरण को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की। बैठक में राजस्थान सरकार की महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे-लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राज्य सरकार की ओर से दी जा रही अतिरिक्त राशि, न्यूट्री किट योजना आदि की जानकारी दी गई।

    उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत ही प्रसन्न और उत्साहित होने का विषय है कि संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों को सहयोग देने से लेकर हमारे बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा प्रदान करने तक में नई संभावनाएँ खुल सकती हैं। हम सब मिलकर एक स्वस्थ और सशक्त राजस्थान की ओर लगातार कदम बढ़ा रहे हैं।

    उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का कंट्री डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा अब तक दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने इसके साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा बच्चों की प्री-स्कूल शिक्षा के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार के द्वारा किये जा रहे नवाचारों की सराहना भी की।

    महिला एवं बाल विकास, शासन सचिव महेंद्र सोनी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) की ओर से जयपुर की पांच परियोजनाओं में पूरक पोषाहार सप्लाई में तकनीकी सहयोग किया जा रहा है। राजस्थान में प्री स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में भी काफ़ी नवाचार किए जा रहे हैं। साथ ही इस राज्य सरकार द्वारा दिए गए 275 करोड़ के अतिरिक्त बजट तथा CSR पार्टनर के साथ भी आंगनवाड़ी केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का काम बड़े स्तर पर हाथ में लिया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बाल पोषण और महिला सशक्तिकरण को मज़बूत करने के उपायों पर निदेशक, आईसीडीएस तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) की टीम से आगे विस्तार से चर्चा करेगी।

    आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मालावत, पोषण एवं स्कूल पोषण इकाई की एमडी एवं प्रमुख डॉ. शरीका यूनुस खान, अनुसंधान प्रमुख परमज्योति चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में उक्त चर्चा बैठक में उपस्थित रहे।

    *राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने का निमंत्रण*

    उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने उक्त चर्चा बैठक में राज्य के पर्यटन के क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी दी और इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (भारत) की कंट्री डायरेक्टर एलिसाबेट फाउर को राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने का निमंत्रण भी दिया।

    Click here to Read more
    Prev Article
    बुनियादी शिक्षा से निपुणता की ओर शिक्षा विभाग की एक पहल
    Next Article
    बियानी कॉलेज के रीसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर को जापान में मिला ‘सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार’

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment