जयपुर बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में दोहरी जीत दर्ज की। श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित प्रतियोगिता में बियानी की टीम ने कबड्डी और टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) दोनों इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया।
जयपुर के विभिन्न महाविद्यालयों की प्रतिभागी टीमों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में बियानी की टीम ने न केवल दमदार प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, एकजुटता और रणनीतिक खेल भावना से दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
"खेलों में भी उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है बियानी" — डायरेक्टर संजय बियानी
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा,
“हमारे विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि बियानी संस्थान शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता और समर्पण की मिसाल पेश करता है। यह जीत विद्यार्थियों की मेहनत और टीम भावना का परिणाम है।”
कॉलेज के प्रिंसिपल व डीन, डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विजेता टीम की चमकदार लाइन-अप
प्रतियोगिता में जीत दिलाने वाली टीम में शामिल खिलाड़ी निम्नलिखित रहे:
ईशा चौधरी (स्पोर्ट्स हेड), प्रिया यादव, प्रियांशी चौधरी, कीर्ति योगी, मोनिका चौधरी, प्रिया गुप्ता, सानिया खान, प्रिया चौधरी, पूजा कुमारी, अश्मी, कशिश यादव, कृतिका सैनी, वंशिका सिंह भाटी और दिव्यांशी।
इन खिलाड़ियों के अनुशासन और जोश ने यह सिद्ध किया कि समर्पण और टीम वर्क के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।