SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कोटा जिले की सात ग्राम पंचायतों में फैली गंदगी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, पंचायती राज मंत्री ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलने के बाद अफसरों पर जताई नाराज़गी, दी कार्रवाई की चेतावनी

    1 day ago

    शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायत में नियमित साफ-सफाई नहीं होने और कचरा संग्रहण नहीं होने के कारण फेली गंदगी और जाम नालियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं!  शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गत 9 अक्टूबर को इन ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया था!   पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने 9 अक्टूबर को अपने कोटा प्रवास के दौरान जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दीगोद में सफाई के हालातो का निरीक्षण किया जिसमें पुरानी तहसील कार्यालय रोड एवं आगे तक को देखा! दीगोद में पुरानी तहसील से एसबीआई बैंक जाने वाले रास्ते के कोने पर मालवा, गंदगी एवं उसके आसपास झाड़ियां देखी, जिन्हें तत्काल हटाने एवं साफ करने के निर्देश प्रदान किये! इसके बाद मुख्य सड़क कोटा सुल्तानपुर से पुरानी तहसील वाले रोड की शुरुआत में ही मुख्य बाजार का नाला भरा हुआ पाया एवं उसकी सहायक नालियों में से मालवा निकल गया उसे निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया गया! मंत्री द्वारा तत्काल मुख्य नाला साफ करवाने एवं सड़क किनारे पड़े नाली के कचरे को तुरंत हटाने के निर्देश प्रदान किए गए थे!  ग्राम पंचायत डूंगरज्या के गांव उदयपुरिया की मुख्य सड़क पर काफी ज्यादा गंदगी थी जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे गत दो-तीन माह से वहां कोई सफाई कार्य हुआ ही नहीं हो! सभी नालियां गंदगी से भरी हुई थी,ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने यदा कदा ही सफाई होना बताया! ना तो वहां रोज सड़कों पर झाड़ू लगाया जाता है ना ही नालियां साफ की गई है एवं ना ही घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाता है! गांव में कई जगहों पर गंदगी व कीचड़ सहजता से देखा जा सकता है!  ग्राम पंचायत निमोद हरिजी के गांव निमोदा मैं तो सफाई के हालात और भी खस्ता मिले!गांव में जगह-जगह गंदगी और रेवड़ियों के ढेर देखने को मिले! सभी नालियां गंदगी से भरी हुई थी, ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने यदा-कदा ही सफाई होना बताया ना तो वहां रोजाना सड़कों पर झाड़ू लगाया जाता है ना ही नालिया साफ़ की गई है एवं ना ही घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाता है!  ग्राम पंचायत दुर्जनपुरा मैं मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीण जनों के साथ जनसुनवाई की! जिसमें ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत दुर्जनपुरा के किसी भी गांव में आज दिनांक तक सफाई से संबंधित कोई भी गतिविधि संपादित नहीं हुई है,जिसकी पुष्टि करने पर ग्रामीणों की बात का सही होना पाया गया! 8 लेन सड़क से गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था एवं नाले गंदगी से भरे हुए थे!  इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोरपा तथा ग्राम पंचायत किशोरपुरा के गांव बांक्या में भी सफाई होना नहीं पाया गया! गांव में जगह-जगह गंदगी पर रेवड़ियों के ढेर देखने को मिले!सभी नालियां गंदगी से भरी हुई थी तथा वहां रोजाना सड़कों पर झाड़ू नहीं लगाया जाता है! ना ही घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाता है!  ग्राम पंचायत किशोरपुरा के गांव किशोरपुरा में भी ऐसे ही हालत देखने को मिले! इस पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सभी ग्राम पंचायत में सफाई से संबंधित कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नियम अनुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए हैं! साथ ही संबंधित विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं! इसमें हेडिंग सब रीडिंग सहित एक अच्छी सी न्यूज स्टोरी बना कर दें, जो बड़ी हो और भाषा भी अलग करों। साथ ही श्री भी हटाये
    ChatGPT said:
    बिलकुल, नीचे दी गई रिपोर्ट को न्यूज़ स्टोरी के रूप में हेडिंग, सब-हेडिंग और एक पेशेवर, औपचारिक भाषा में बड़े लेख के रूप में रूपांतरित किया गया है। इसमें "श्री" जैसे औपचारिक संबोधन हटाए गए हैं, और भाषा को समाचार पत्रों की शैली के अनुसार तैयार किया गया है।
    कोटा जिले की सात ग्राम पंचायतों में फैली गंदगी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
    पंचायती राज मंत्री ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलने के बाद अफसरों पर जताई नाराज़गी, दी कार्रवाई की चेतावनी
    कोटा, 14 अक्टूबर।
    राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है। 9 अक्टूबर को क्षेत्रीय दौरे के दौरान किए गए औचक निरीक्षण में उन्होंने जगह-जगह गंदगी, जाम नालियों और कचरे के ढेर देखे। इस पर मंत्री ने सफाई से संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित विकास अधिकारी पर भी नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
    दीगोद में नाले जाम, सड़क किनारे फैला कचरा
    निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मंत्री दीगोद ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां पुरानी तहसील कार्यालय रोड से लेकर एसबीआई बैंक की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी गंदगी, मलबा और झाड़ियां देखी गईं। मुख्य बाज़ार के पास नाले पूरी तरह से भरे हुए थे और निकली हुई गंदगी सड़क किनारे जमा पाई गई।

    Click here to Read more
    Prev Article
    713 पदों पर अटका VDO भर्ती परिणाम, कानून मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल न्यायिक बाधा हटाकर जल्द परिणाम जारी करने की उठी माँग, बेरोज़गार यूनियन ने दिया संघर्ष जारी रखने का संकेत
    Next Article
    ग्राम पंचायत हतीजर में सरकारी कार्यों में भारी अनियमितता उजागर, ग्राम विकास अधिकारी और कार्यवाहक विकास अधिकारी निलंबित, सरपंच को कारण बताओ नोटिस

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment