SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन

    1 day ago


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार रोशनी का त्योहार दिवाली आप सबके जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। उत्सवों के बीच पक्की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलना, यानी, उत्सवों का उल्लास और सफलता की डबल खुशी, ये खुशी आज देश के 51 हजार से अधिक युवाओं को मिली है। मैं महसूस कर सकता हूं, आप सभी के परिवार में कितना आनंद होगा। मैं आप सभी को, और आपके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जीवन की इस नई शुरुआत के लिए मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
    उन्होंने कहा कि आपका ये उत्साह, परिश्रम करने की आपकी क्षमता, सपने साकार होने से पैदा हुआ आत्मविश्वास, इसके साथ जब देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा जुड़ेगा, तो आपकी ये सफलता केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं रहेगी, आपकी सफलता देश की सफलता बन जाएगी। आज आपको केवल सरकारी नियुक्ति नहीं मिली है, आपको राष्ट्रसेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है। मुझे ये विश्वास है, आप इसी भावना से काम करेंगे, ईमानदारी और शुचिता के साथ, आप भविष्य के भारत के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। और आप जानते हैं, हमारे लिए ‘नागरिक देवो भव:’ ये मंत्र है। सेवा भाव से, समर्पण भाव से, हर नागरिक के जीवन में हम उपयोगी कैसे हो, ये कभी भूलना नहीं है।
    मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देश विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है, आप सबकी है। इसलिए, युवाओं का सशक्तिकरण, ये भाजपा-एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। आज रोजगार मेले युवाओं के सपनों को पूरा करने का माध्यम बन गए हैं। अकेले इन रोजगार मेलों के जरिए, बीते कुछ समय में ही 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिये जा चुके हैं। और, ये प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं हैं। हमने देश में ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’ भी शुरू की है। इसके तहत साढ़े 3 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।
    आज एक ओर स्किल इंडिया मिशन जैसे अभियानों के जरिए, युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं साथ ही नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म जैसे initiatives, उन्हें नए अवसरों से भी जोड़ रहे हैं। मुझे बताया गया है कि इसके माध्यम से अब तक 7 करोड़ से अधिक vacancies की, यानी 7 करोड़ से अधिक vacancies, इसकी जानकारी युवाओं को दी जा चुकी है। ये 7 करोड़ खाली जगह, ये आंकड़ा छोटा नहीं है।
    युवाओं के लिए एक और बड़ा कदम है- ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’! जो उम्मीदवार UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचे, लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए, उनकी मेहनत भी अब व्यर्थ नहीं जाएगी। इसलिए निजी और सार्वजनिक संस्थान इस पोर्टल से उन युवाओं को निमंत्रित कर सकते हैं, इंटरव्यू कर सकते हैं, और अवसर भी दे रहे हैं। युवाओं की प्रतिभा का ये सदुपयोग ही भारत के युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने लेकर आएगा।
    उन्होंने कहा कि इस बार त्योहारों के इस मौसम में GST बचत उत्सव ने भी नए रंग भर दिए हैं। आप सब जानते हैं, देश में GST दरों में कटौती का कितना बड़ा reform हुआ है। इसका असर केवल लोगों की बचत तक ही सीमित नहीं है, नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स से रोजगार के अवसरों को भी विस्तार मिल रहा है। जब हर रोज इस्तेमाल होने वाले सामान सस्ते होते हैं, तो मांग भी बढ़ती है। जब मांग बढ़ती है, तो उत्पादन और सप्लाई चेन को भी गति मिलती है। और जब फैक्ट्रियां ज़्यादा उत्पादन करती हैं, तो नई नौकरियां पैदा होती हैं। इसीलिए, ये GST बचत उत्सव, रोजगार उत्सव में भी बदल रहा है। अभी हमने देखा, धनतेरस, दीपावली पर जिस तरह रिकॉर्ड बिक्री हुई है, नए-नए रिकॉर्ड बने हैं, पुराने रिकॉर्ड टूटे हैं, ये दिखाता है कि कैसे GST में हुए रिफॉर्म ने देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। MSME सेक्टर और रिटेल ट्रेड में भी हमें इस रिफॉर्म का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। इस वजह से मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे क्षेत्रों में अनेक रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
    आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत के युवा सामर्थ्य को, भारत की बड़ी ताकत मानते हैं। हर क्षेत्र में हम इसी सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यहाँ तक कि, हमारी विदेश नीति भी, भारत के युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। हमारी diplomatic talks, हमारे ग्लोबल MoU, इनमें युवाओं की ट्रेनिंग, अप-स्किलिंग और employment generation को भी शामिल किया जा रहा है। अभी हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत आए थे। उनकी इस यात्रा में भारत और ब्रिटेन ने AI, फिनटेक और क्लीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने पर सहमति बताई है। भारत और ब्रिटेन के बीच कुछ महीने पहले हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भी नए अवसर तैयार होंगे। इसी तरह यूरोप के कई देशों के साथ भी इनवेस्टमेंट पार्टनरशिप हुई है। इनसे हजारों नई जॉब्स बनने की संभावना है। ब्राजील, सिंगापुर, कोरिया, कनाडा, ऐसे कई देशों के साथ समझौते हुए हैं, इनसे इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा, स्टार्ट-अप्स और MSMEs को सपोर्ट मिलेगा, एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी होगी, और युवाओं को ग्लोबल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का नया अवसर मिलेगा, अनेक मौके मिलेंगे।
    आज हम देश की जिन सफलताओं, और जिस विज़न के बारे में बात कर रहे हैं, आने वाले समय में इनमें एक बड़ी भूमिका आपकी भी होगी। हमें निरंतर ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के लिए काम करना है। आप जैसे युवा कर्मयोगी ही इस संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाएंगे। इस यात्रा में आपको iGot कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म से बहुत मदद मिल सकती है। लगभग डेढ़ करोड़ कर्मचारी इस मंच से जुड़कर सीख रहे हैं, स्किल अपग्रेड कर रहे हैं। आप भी इनसे जुड़ेंगे,  तो आपमें नई कार्य संस्कृति और गुड गवर्नेंस की भावना विकसित होगी। आपके प्रयासों से ही भारत का भविष्य आकार लेगा, और देशवासियों के सपने साकार होंगे। मैं एक बार फिर आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

    Click here to Read more
    Prev Article
    राज्यपाल की शोक संवेदना
    Next Article
    आज की गई नियुक्तियां केवल सरकारी नौकरियां नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के अवसर हैं: प्रधानमंत्री

    Related देश Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment