SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    शिक्षा जितनी आवश्यक, उतने ही जरूरी खेल - भागीरथ चौधरी

    3 hours ago

    सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट टी -10 महोत्सव - 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ

    — अच्छा खेले, आगे बढ़े, शतकवीर बने - वासुदेव देवनानी

    जयपुर। अजयमेरु जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित टी-10 सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव-2025 का भव्य उद्घाटन शनिवार को पटेल मैदान में हुआ। इस प्रतियोगिता का समापन 30 अक्टूबर को होगा। उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री  भागीरथ चौधरी सहित अतिथियों ने  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

     विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी कहा कि क्रिकेट आज युवाओं का सबसे पसंदीदा खेल बन चुका है । कोई इसे देखता है, तो कोई पूरे जुनून के साथ मैदान में खेलता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अब केवल खेल नहीं रहा, इसमें राजनीतिक मंच का रूप ले लिया है । राजनीतीकरण से खेल एवं खिलाड़ी का नुकसान होता है।
    उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव राजनीति से पूर्णतरू मुक्त प्रतियोगिता है। इसके तहत युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अच्छा खेल दिखाकर शतकवीर खिलाड़ी बनें और आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अजमेर का नाम रोशन करें।
     केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा जितनी आवश्यक है, उतना ही खेलों का भी महत्व है। उन्होंने कहा कि गाँवगाँव में खेलों का आयोजन होना चाहिए। इससे हर युवा का तन मजबूत और मन प्रफुल्लित रहेगा । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिले से आगे बढ़कर देश प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
     अजयमेरु जन कल्याण समिति के संरक्षक ड. प्रियशील हाड़ा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य में बड़े स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान करते हैं। 
     शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि समिति का उद्देश्य युवाओं को एकजुट कर टीम भावना और अनुशासन के माध्यम से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से यह आयोजन एक प्रेरक उदाहरण बनेगा और युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा देगा।  उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने प्रतियोगिता की टी-शर्ट का विमोचन भी किया। इस अवसर पर अजय मेरु जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला, कंवल प्रकाश सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और दर्शक उपस्थित रहे।

     

     

     

    Click here to Read more
    Prev Article
    उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने फतेहपुर शेखावाटी में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह में की सहभागिता
    Next Article
    श्री पुष्कर मेला 2025 उप समिति की बैठक सोमवार को

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment