Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    राजस्थान विश्वविद्यालय: छात्रसंघ चुनावों पर बड़ी हलचल, हाईकोर्ट के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुलाई आपात बैठक

    13 hours ago

    चुनाव नहीं होने और भविष्य की कार्ययोजना पर मथेंगे छात्र प्रतिनिधि, वनस्पति शास्त्र विभाग में कल जुटेगा हुजूम

    जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति की रुकी हुई धड़कनों को फिर से बहाल करने की सुगगाहट तेज हो गई है। छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने के विरुद्ध दायर याचिकाओं पर न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अब हरकत में आया है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय की ओर से एक आधिकारिक परिपत्र जारी कर छात्र प्रतिनिधियों और संबंधित पक्षों की एक विशेष बैठक बुलाई गई है।

    न्यायालय के निर्देश और 'सिविल रिट पिटीशन' का हवाला

    विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र (क्रमांक: डी.एस.डब्ल्यू./2026/554) में स्पष्ट उल्लेख है कि SB Civil writ petition No.-11354/2025 और उससे जुड़ी अन्य याचिकाओं (11789/2025, 11800/2025, 13904/2025, 14689/2025) के संदर्भ में यह कदम उठाया गया है। न्यायालय ने "Grievances qua the non-conduct the student union elections" यानी छात्रसंघ चुनाव आयोजित न होने से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं पर विचार करने के निर्देश दिए हैं।

    बैठक का समय, स्थान और मुख्य एजेंडा

    राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण संवाद के लिए 19 जनवरी 2026 की तारीख तय की है।

     * समय: प्रातः 11:00 बजे।

     * स्थान: सेमिनार भवन, वनस्पति शास्त्र विभाग (Botany Department), राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।

     * एजेंडा: बैठक का मुख्य विषय "छात्रसंघ चुनावों का गैर-आयोजन और प्रस्तावित आयोजन" रखा गया है।

    छात्र प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों की भागीदारी अनिवार्य

    अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से जारी इस आदेश में राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और विभागों के अभ्यर्थियों, नियमित विद्यार्थियों, इच्छुक व्यक्तियों और व्यथित विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें चुनाव की राह में आ रही बाधाओं और भविष्य में इनके आयोजन की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।

    क्या फिर बहाल होगा छात्र राजनीति का गौरव?

    पिछले काफी समय से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने के कारण कैंपस में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर विराम लगा हुआ है। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद अब छात्र नेताओं में एक नई उम्मीद जगी है। इस बैठक में होने वाले निर्णय यह तय करेंगे कि राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति का ऊँट किस करवट बैठेगा। प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सूचित किया है ताकि चुनाव संबंधी शिकायतों का विधिवत निस्तारण किया जा सके।

    प्रशासनिक सतर्कता और आगामी कदम

    यह परिपत्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा 13 जनवरी 2026 को हस्ताक्षरित किया गया है। इसकी प्रतियां विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध महाविद्यालयों और विभागों को भेज दी गई हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक की रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जा सकती है, जो भविष्य में छात्रसंघ चुनावों की तिथि निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    भगवान विष्णु अवतार देवनारायण: राजस्थान से लेकर देशभर में फैला है आस्था का साम्राज्य, जानिए कहाँ-कहाँ हैं प्रमुख मंदिर
    Next Article
    साहित्य के अनुष्ठान से दशा व दिशा मिलती है -डॉ मंजू बाघमार

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment