Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा में सेवा देने के लिए उमड़ा सेवादारों का सैलाब

    10 hours ago

    मंत्री मदन दिलावर बोले रामगंज मंडी का सौभाग्य बाबा बागेश्वर धाम की कथा का हो रहा आयोजन

     

     गौ माता नहीं बचेगी तो मनुष्य के जीवन पर भी आएगा संकट - मदन दिलावर

     

     3000 से अधिक सेवादार देंगे कथा में अपनी सेवाएं

     

     सभी कार्यकर्ताओं सेवादारों को मिलेंगे परिचय पत्र

     

     रामगंज मंडी! आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आयोजित होने वाली श्री राम कथा- गौ माता महोत्सव को लेकर आज सेवादारों की विशाल बैठक रामगंजमंडी के एक निजी फार्म हाउस पर आयोजित की गई! बैठक में हजारों की तादाद में सेवादार महिला और पुरुष उपस्थित हुए! 

     

     उल्लेखनीय है की बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामगंज मंडी में आयोजित होने वाली श्री राम कथा के लिए कुछ दिनों पूर्व कार्यकर्ताओं से सभा स्थल पर सेवा देने के लिए ऑनलाइन पंजीयन का ऍप प्रारंभ किया गया था! जिसके माध्यम से सेवादारों का रजिस्ट्रेशन होना था! इस ऐप के माध्यम से आज दिनांक तक 3100 से अधिक लोगों ने कथा पंडाल में सेवा देने के लिए अपना पंजीयन कराया! जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं! पंजीयन करने वाले इन सभी कार्यकर्ताओं और सेवादारों की विशाल बैठक को आज शाम कथा के आयोजन करता शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर ने संबोधित किया! बैठक में कोटा संभाग के निकटवर्ती जिले झालावाड़,बारां,कोटा और बूंदी से भी सेवादार कार्यकर्ता उपस्थित! 

     

     मंत्री दिलावर ने उपस्थित सेवादारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि एक क्रांतिकारी निर्णय को पूरे प्रदेश में लागू करने की शुरुआत है! रामगंज मंडी में आयोजित होने वाली यह कथा इतिहास रचेगी! और वर्षों तक पूरा देश इस कथा को याद करेगा! स्वयं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री यह कह चुके हैं कि मेरे द्वारा रामगंज मंडी में आयोजित यह कथा देश की सबसे अनोखी और विशालतम कथा होगी! 

     

     मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वह माता हिंदू सनातन संस्कृति में पूजनीय है किंतु आज गौ माता दुर्दशा का शिकार हो रही है! हम सब ने गौ माता को पालना छोड़ दिया है और यदि पालन कर भी रहे हैं तो उन्हें आवारा घूमने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं जिसके चलते वह सड़क हादसे में मौत का शिकार होती है और दुर्घटना में मनुष्य की जान भी जाती है! इन सब हादसों को रोका जा सकता है! गौ माता के साथ-साथ बेवजा सडक हादसों मे मौत का शिकार होने वाले लोगों की जान बचाई जा सकती है! यह तभी संभव है जब हम गायों को खुला ना छोड़े बल्कि हमारी प्राचीन परंपरा गांव ग्वाल रखने की थी, उसे पुनर्जीवित करें! गांव के सभी लोग अपनी गायों को चलने भेजने के लिए एक गांव ग्वाल नियुक्त करें वह सुबह गायों को लेकर जाए और दिनभर चला कर शाम को वापस लाकर घरों पर छोड़े! यह परंपरा पुनर्जीवित हो गई तो पशुधन के साथ-साथ सड़क हादसों पर भी रोक लगेगी और वह वंश का संवर्धन होगा! 

     

     मंत्री बना दिलावर ने कहा कि इस परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए मैं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से निवेदन किया था कि वह अपनी कथाओं में जनमानस को इसके लिए प्रेरित करें! उन्होंने मेरी बात से सहमति प्रकट करते हुए रामगंज मंडी से ही इसकी शुरुआत करने का आदेश दिया! और 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रामगंज मंडी में श्री राम कथा गौ माता महोत्सव आयोजित करने का समय दिया!

     

     दिलावर ने कहा कि यह कथा केवल भगवान राम की भक्ति की कथा नहीं बल्कि गौ माता की सेवा के पुण्य लाभ लेने की भी कथा है!इसलिए हम सबको इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा को सार्थक करना है! 

     

     उपस्थित कार्यकर्ताओं और सेवादारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हम सब ने इस कथा में सेवा देने के लिए अपना पंजीयन कराया है हम सबको कुछ ना कुछ कार्य मिलेगा! लेकिन जो भी जिम्मेदारी हमें मिले उसका हमें पूरी ईमानदारी से पालन करना है! किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतनी है! हमें इस तरह से सेवा करनी है कि बाहर से जो लोग भी कथा सुनाने आए जब वह वापस लौटे तो हमारी इस कथा की तारीफ करते जाएं! कथा के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो और ना ही किसी तरह की कोई अव्यवस्था उत्पन्न हो! कथा को निर्विघ्न और सफलतम रूप में संपन्न करना यहां उपस्थित हम सब कार्यकर्ताओं और सेवादारों की जिम्मेदारी है! 

     मंत्री दिलावर ने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्थाओं की दृष्टि से अलग-अलग समितियां बना दी जाएगी जिन समितियां में आप सबका चयन होगा और आपको सेवा की जिम्मेदारी! हमें जो भी जिम्मेदारी मिले या जो भी सेवा मिले उसे पूरी निष्ठा से करना है,पूरी लगन से करना है! आप सबको कार्य करने में सुगमता रहे तथा किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए सेवा में लगे सभी कार्यकर्ताओं सेवादारों को प्रशासन की तरफ से परिचय पत्र दिए जाएंगे जो शीघ्र ही आपको मिल जाएंगे!

     

     बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता,बारां के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद, नगर पालिका रामगंज मंडी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, उप जिला प्रमुख कोटा कृष्ण गोपाल अहीर, भारतीय जनता पार्टी के कोटा देहात जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कला, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन दिलावर, युवा मोर्चा के कोटा देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, खैराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गुंडदी, पंचायत समिति खैराबाद की उप प्रधान श्रीमती स्वाति मीणा, पंचायत समिति खैराबाद के पूर्व प्रधान भगवत सिंह, नगर पालिका रामगंज मंडी के पूर्व वाइस चेयरमैन महेश श्रीवास्तव सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे!

    Click here to Read More
    Previous Article
    वित्त पोषित विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन की हुई चर्चा
    Next Article
    कथा में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें - मदन दिलावर

    Related धर्म और अध्यात्म Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment