Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    कथा में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें - मदन दिलावर

    10 hours ago

    100 बीघा में कथा पंडाल और 400 बीघा में होगी वाहन पार्किंग

     

     मंत्री दिलावर ने दिए 15 लाख लोगों के हिसाब से व्यवस्था करने के निर्देश

     

     रामगंज मंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी में आयोजित होने वाली आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा गौ माता महोत्सव की तैयारी को लेकर आज यहां नगर पालिका रामगंज मंडी के सभा कक्ष में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली! मंत्री मदन दिलावर ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी विभाग समन्वय के साथ इस प्रकार से सुविधाओं को विकसित करें की कथा सुनने आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और कथा समापन की बात जब वह घर लौटे तो खुशी-खुशी व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए लौटे! 

     

      दिलावर ने कहा की सबसे बड़ी व्यवस्था वाहनों की पार्किंग, आवागमन के सुगम रास्ते,श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था तथा बिजली पानी की व्यवस्था है! जो अत्यधिक महत्वपूर्ण है और प्रत्येक के लिए आवश्यक है!इसलिए इन व्यवस्थाओं से संबंधित सभी विभाग के अधिकारी अभी से पूरी तरह तैयार हो जाए और 15 तारीख तक अपनी व्यवस्थाओं का अंतिम रूप से निर्धारण कर लें! 15 तारीख को मैं स्वयं कथा स्थल पर आकर एक-एक व्यवस्था का जायजा लूंगा! 

     

     कथा स्थल पर खुलेगा नया पुलिस थाना

    -- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विभाग बार व्यवस्थाओं की तैयारी की जानकारी लेते हुए पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी! बैठक में उपस्थित पुलिस उप अधीक्षक रामगंज मंडी घनश्याम मीणा ने बताया कि कथा स्थल पर 22 से लेकर 25 जनवरी तक पुलिस थाना सक्रिय किया जाएगा! अलग से यह थाना स्थापित किया जाएगा! साथ ही कथा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा के लिए 500 जवान अतिरिक्त तनाव किए जाएंगे! 

     

     शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जहां भीड़ ज्यादा होती है वहां पर वस्तुएं खो जाने और चोरी चकारी जैसी शिकायतें आती है! पुलिस को यह विशेष व्यवस्था करनी होगी की कथा स्थल पर इस तरह की कोई शिकायत ना बने! साथ ही पुलिस को खोया पाया विभाग भी सक्रिय करना होगा! इसके लिए स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की मदद ली जा सकती है! 

     

     कथा स्थल पर सोने चांदी के जेवर या बड़ी नगद राशि लेकर ना आने का करें प्रचार

    -- रामगंज मंडी के विधायक एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अभी से इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए की कथा के लिए आने वाले लोग विशेष कर महिलाएं कीमती जेवर अथवा नगद राशि लेकर ना आए ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो! उन्होंने रामगंजमंडी पुलिस उप अधीक्षक को निर्देश दिए की भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे और अपराधी तत्वों की धर पकड़ करें! 

     

    *100 बीघा मे कथा पंडाल और 400 बीघा मे होंगी पार्किंग*-- दिनांक 23, 24,25 जनवरी को रीको औद्योगिक क्षेत्र, फतेहपुर रामगंजमंडी मे आयोजित बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा गौ माता महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है! जानकारी के अनुसार कथा पंडाल 100 बीघा क्षेत्र में बनाया जाएगा जबकि पार्किंग के लिए 400 बीघा जमीन चिन्हित की गई है ताकि अगतुको को वाहन पार्किंग मे कोई असुविधा न हो! कथा स्थल के समीप जाम जैसी स्थिति ना बने इसलिए वाहन पार्किंग को मुख्य कथा स्थल से थोड़ा दूर रखा जाएगा केवल विप वहां ही कथा पंडाल के नजदीक पहुंच सकेंगे! इसके अलावा 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक कथा स्थल को जाने वाले सभी मार्ग खुले और सम रहे इसके लिए भारी वाहनों जैसे ट्रक आदि का प्रवेश देर रात्रि में ही हो सकेगा कथा समय एवं भोजन के समय सभी प्रकार के भारी वहां ऑन का मुख्य मार्गों पर प्रवेश वर्जित रहेगा! इसके अलावा कथा स्थल को जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर व्यापारियों या दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को समझाइए कर हटाया जाएगा और सभी व्यापारियों को अपनी निर्धारित सीमा के अंदर ही रहने के लिए समझाइए की जाएगी! इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा की कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालु किसी भी प्रकार के जाम में न फंसे और आसानी से मुख्य कथा पंडाल तक पहुंच सके! 

     

     *10-10 डॉक्टरों की रहेगी टीम*-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र नगर को निर्देश दिए की कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की स्थिति के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था की जाए! इस पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र नागर ने बताया कि कथा स्थल पर दोनों पारियों में 10-10 डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी टीम में लगाए गए सभी 10 डॉक्टर कोटा जिले के बाहर के होंगे! उन्होंने बताया कि किस टीम के लिए 12 बूंदी झालावाड़ के चिकित्सकों का चयन किया गया है! स्थानीय चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों को अपने ही स्थान पर पूरे समय ड्यूटी देने के लिए निर्देशित किया जाएगा! मंत्री मदन दिलावर ने आयुर्वेद विभाग को भी निर्देश दिए कि आयुर्वेद विभाग के डॉक्टरों की टीम भी कथा स्थल पर तैनात रहे!

     

     *15 लाख लोग के हिसाब से पेयजल की व्यवस्था की जाए*-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कथा स्थल पर पेयजल की व्यवस्था पर सबसे ज्यादा जोड़ दिया दिलावर ने जलदाय विभाग के उपस्थित अधिकारियों को कहा कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी आपकी है कथा सुनने के लिए आने वाले हर एक व्यक्ति के आवश्यकता अनुसार पेयजल और स्थान आदि के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए! बैठक में उपस्थित जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया की कथा स्थल के समीप दो कुएं चिन्हित किए गए हैं उनके पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए! दोनों कुएं में पर्याप्त पानी है मोटर लगाकर 24 घंटे सप्लाई की जा सकती है! इसके अलावा लाइन अतिरिक्त डाल कर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी!

     

    500 पोर्टबल सोचालय की व्यवस्था-- रामगंज मंडी नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी तरुण लहरी ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी तक 200 प्लस पोर्टेबल शौचालय कथा स्थल पर पहुंच जाएंगे! यह सभी शौचालय कोटा जिले की समस्त नगर पालिकाओं और नगर निगम कोटा से लिए जा रहे हैं! तरुण ने बताया कि आवश्यकता हुई तो कोटा संभाग की सभी निकायों से पोर्टेबल शौचालय मांगे जाएंगे जिनकी संख्या 500 के आसपास है! इस हिसाब से शौचालय को लेकर कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होगी! 

     

     20000 स्टील बर्तन के सेट उपलब्ध- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की कथा स्थल के भंडारे में किसी भी प्रकार के डिस्पोजल आइटम और प्लास्टिक प्लास्टिक से बने ग्लासों का उपयोग नहीं किया जाएगा! 

    इस पर पंचायत समिति खेराबाद के खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि पंचायत समिति सहित क्षेत्र में कुल 37 ग्राम पंचायत है जिनमें बर्तन बैंक संचालित हो रहे हैं! प्रत्येक बर्तन बैंक मे स्टील के बर्तन सेट उपलब्ध है!जिनकी कुल संख्या 20 हज़ार है! आवश्यकता पड़ने पर अन्य माध्यम से बर्तन उपलब्ध हो जाएंगे! प्लास्टिक और डिस्पोजल आइटम का उपयोग नहीं किया जायेगा! 

     

    630 केवी के ट्रांसफार्मर लगेंगे

    - कथा स्थल पर निर्बाध बिज्लो आपूर्ति के लिए 630 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है! इतनी ही क्षमता का एक ट्रांसफार्मर आरक्षित रखा जायेगा! बिजली आपूर्ति मे किसी प्रकार की रूकावट नहीं आने देंगे! 

     

    कथा स्थल के सभी मार्गो का नामकरण होगा

    -- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा की कथा स्थल के सभी मार्गो का नामकरण किया जाये ताकि आसानी से पहचान हो सके! साथ ही कथा के मुख्य पंडाल के अलग अलग खंडो का भी नामकरण किया जाये! 

     

    कथा मे 10 से 15 हज़ार वाहन आने की सम्भावना है! पार्किंग के कम से कम 10 खंड बात वनाये जाये! जिला परिवहन विभाग इस व्यवस्था को संभालेगा! 

     

    गंदगी ना हो इसके लिए बड़ी संख्या मे सफाई कर्मी लगाए जायेंगे! साथ ही जम्बो डस्टबिन रखे जायेंगे! जिनको लगातार खाली किया जायेगा! जहाँ पानी फेलने की स्थिति होंगी वहान ब्लेचिंग पिवडर का निरन्तर छिड़काव किया जायेगा! 

     

    बैठक मे एस डी एम श्रीमती चारु, तहसीलदार खेराबाद श्रीमती नेहा वर्मा, तहसीलदार चेचट जगदीश सिंह झाला, पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा, बी डी ओ खेराबाद समय सिंह मीणा, नगर पालिका, रामगंजमंडी ई ओ तरुण लहरी, नगर पालिका ई ओ हेमेंद्र कुमार सांखला, एक्स ई एन पी डब्लू डी रामकेश मीणा, प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण योगेश बरार, एक्स ई एन जे वी वी एन एल मेघराज नगर, आर एस आर डी सी के परियोजना निदेशक राजकुमार राजोरिया सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे!

    Click here to Read More
    Previous Article
    आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा में सेवा देने के लिए उमड़ा सेवादारों का सैलाब
    Next Article
    21000 महिलाओं की निकलेगी कलश यात्रा शाम को होगा दीपोत्सव

    Related धर्म और अध्यात्म Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment