मार्च 2026 में कोई भी प्रतियोगी चयन परीक्षा आयोजित नहीं हो- राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ
1 अप्रैल 2026 से नया शिक्षा सत्र 2026-27 प्रारंभ किया जाना लगभग निश्चित है। मार्च 2026 में सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होगी। मार्च में शिक्षक परीक्षा करवाने तथा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कर परिणाम तैयार करने में व्यस्त रहेंगे। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि मार्च 2026 में आयोग द्वारा किसी भी विभाग की प्रतियोगी चयन परीक्षा आयोजन नहीं करवाया जाना चाहिए। संगठन मुख्य महामंत्री महेंद्र पाण्डे ने बताया कि इस सम्बन्ध में संगठन द्वारा शासन सचिव सहित आरपीएससी एवं कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र लिखा गया है।