Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    मन की बात' कार्यक्रम की 127वीं कड़ी -हमारे त्यौहार श्रद्धा, अपनापन और परंपरा के संगम -‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अभियान को आगे बढ़ाएं - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    2 months ago

    -हरियालो राजस्थान में 11 करोड़ 61 लाख से अधिक वृक्षारोपण - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

    जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात‘ कार्यक्रम की 127वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हाॅल में ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दीपावली और आने वाली छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर के बाजारों में रौनक है। हर तरफ श्रद्धाअपनापन और परंपरा का संगम दिख रहा है। छठ का महापर्व संस्कृतिप्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है। छठ के दौरान घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है। यह दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में बहुत उत्साह दिखा है। इस बार त्योहारों के दौरान बाजारों में स्वदेशी सामानों की खरीदारी बढ़ी है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे ग्रन्थों के अनुसार वृक्ष और वनस्पतियां धन्य हैंजो किसी को भी निराश नहीं करते। हमें भी चाहिएहम जिस भी इलाके में रहते हैंपेड़ अवश्य लगाएं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’  अभियान को हमें और आगे बढ़ाना है। उन्होंने अम्बिकापुर के गारबेज कैफे और बेंगलुरु के इंजीनियर कपिल शर्मा का जिक्र कियाजिन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण काम किया है।

    मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश के लिए विशेष अवसर है। उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे। सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अद्वितीय प्रयास किए। प्रधानमंत्री ने आमजन से 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर देश-भर में आयोजित होने वाली रन फाॅर यूनिटी में भाग लेने का आह्वान किया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र गीत ‘वन्देमातरम्’ का शब्द हमारे हृदय में भावनाओं का उफान ला देता है। ‘वन्देमातरम्’ शब्द में बहुत भाव और ऊर्जाएं हैं। ये हमें माँ-भारती के वात्सल्य का अनुभव कराता है। उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर को हम ‘वन्देमातरम्’ के 150वें वर्ष के उत्सव में प्रवेश करने वाले हैं। इसे हमें यादगार बनाना है और आने वाली पीढ़ी के लिए इस संस्कार सरिता को आगे बढ़ाना है। 

    मोदी ने कहा कि भाषा किसी भी सभ्यता के मूल्यों और परंपराओं की वाहक होती है। संस्कृत ने यह कर्तव्य हजारों वर्षों तक निभाया है। लेकिन गुलामी के कालखंड और आजादी के बाद भी संस्कृत लगातार उपेक्षा का शिकार हुई। इस वजह से युवा-पीढ़ियों में संस्कृत के प्रति आकर्षण भी कम होता चला गया। उन्होंने कहा कि अब समय बदल रहा है। संस्कृति और सोशल मीडिया की दुनिया ने संस्कृत को नई प्राणवायु दे दी है। इन दिनों कई युवा संस्कृत को लेकर बहुत रोचक काम कर रहे हैं। 

    91 हजार से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, 1 लाख 55 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीनमुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर राज्य सरकार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान चला रही है। इस अभियान में इस वर्ष अब तक 11 करोड़ 61 लाख से अधिक वृक्ष लगाए गए हैं। इन वृक्षों से प्रदेश में ग्रीन कवर के साथ ही जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आज का युवा नौकरी खोजने वाला नहींबल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहता है। यह सोच बदलाव की पहली सीढ़ी है। अब तक युवा उद्यमियों को 140 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने लगभग दो वर्षों के कार्यकाल में 91 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। वहीं लाख 55 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोईराज्यसभा सांसद मदन राठौड़विधायक जितेन्द्र गोठवालखेल एवं युवा मामलात सचिव नीरज के. पवन सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं युवा उपस्थित रहे।

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    आबकारी विभाग का विशेष अभियान: प्रदेश में अवैध मदिरा की रोकथाम
    Next Article
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल करेगा प्रवासी राजस्थानी समुदाय से संवाद

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment