SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित, शिवपुर हैड पर किया हवन, पूजा-अर्चना

    8 hours ago

    हर्षोल्लास से मनाया गंगानगर जिले का स्थापना दिवस

    -सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने जमाया रंग

    श्रीगंगानगर। गंगानगर जिले का स्थापना दिवस-2025 हर्षाल्लास से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय गंग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को गंगासिंह चौक पर जिले के संस्थापक महाराजा गंगासिंह को श्रद्धापूर्वक नमन कर पुष्पाजंलि दी। इसके बाद शिवपुर हैड पर हवन-यज्ञ कर पूजा-अर्चना की गई। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बालिकाओं ने जिले की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जबकि अतिथियों द्वारा महाराजा गंगासिंह की स्मृति में बनाए म्यूजियम का अवलोकन किया गया। इस बीच पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य और लोकगीतां की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
        इससे पूर्व गंगासिंह चौक पर महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ गिरधर, एसडीएम नयन गौतम, जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला, एएसपी रघुवीर शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, श्रीमती स्वाति गुप्ता, पूर्व विधायक राजकुमार गौड, सीताराम मौर्य, रतनलाल गणेशगढिया, श्याम धारीवाल सहित अन्य द्वारा पुष्प अर्पित किए गये। लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं।
    हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन
        इसके पश्चात् शिवपुर हैड पर हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने हवन व पूजा-अर्चना की। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पंडित कृष्ण कुमार तिवाड़ी ने विधि विधान से हवन व पूजा अर्चना करवाई जबकि बालिकाओं ने जिले की खुशहाली की कामना करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी, बलदेवसिंह बराड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ गिरधर, नयन गौतम, प्रशिक्षु आईएएस अदिती, यादव, धीरज चावला, एएसपी रघुवीर शर्मा, अशोक असीजा, रविन्द्र यादव, श्रीमती स्वाति गुप्ता, गिरजेशकांत शर्मा, डॉ. अजय सिंघला, डॉ. सुखपालसिंह बराड, हरिराम चौहान, दिनेश राजपुरोहित, पर्यटन विभाग के पवन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती कविता, सीताराम मौर्य, श्रीमती प्रियंका बैलाण, रतनलाल गणेशगढिया, श्याम धारीवाल, आशुतोष गुप्ता, प्रदीप धेरड, मुकेश गोदारा, सारिका चौधरी, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रेम चौधरी, बृजमोहन सहारण, रतनलाल गणेशगढिया, हाकम सिंह गिल, सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने महाराजा गंगासिंह को नमन करते हुए हवन में पूर्णाहुति दी। स्वर्गीय करणी सिंह राठौड को भी श्रृंदाजंलि दी गई। पूजा-अर्चना के पश्चात अतिथियों ने शिवपुर हैड स्थित गंगनहर में श्रीफल और पुष्प प्रवाहित किए। महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। अतिथियों द्वारा महाराजा गंगासिंह की स्मृति में बनाए म्यूजियम का अवलोकन किया गया। आयोजन के दौरान बच्चों ने झूलों और खेलों का आनंद उठाया।
    लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा
    स्थापना दिवस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोकगीतां की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। आवो नी पधारो म्हारे देश से शुरूआत करते हुए लोक कलाकारों ने मोर बन आयो रसिया, सतरंगी राजस्थान सहित एक से बढकर एक लोकगीतों और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मौके पर अतिथियों और उपस्थितजनों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। राजस्थानी वेशभूषा में सजे-धजे कलाकारों और बहुरूपिया बने कलाकारां ने भी अतिथियों और ग्रामीणों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मश्क वादन (रावला मंडी), कच्छी घोडी (निवाई टोंक), बैर नृत्य (बालोतरा-बाडमेर),  राजस्थानी वेशभूषा में रौबीले कलाकार (बीकानेर), बहरूपिया स्वांग (चितौडगढ), सूफी बैंड/लंगा मांगणियार (बाडमेर), कालबेलिया (जोधपुर), चरकुला (बीकानेर), भवई (बाडमेर), पंजाबी भगडा (श्रीगंगानगर) सहित अन्य कलाकारों द्वारा घूमर और चंग-डफ की प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया। जिला परिषद, जिला उद्योग केन्द्र की राजीविका की ओर से ग्रामीण हॉट में खिलौने, हैंडीक्राफ्टस और फूड स्टॉल्स लगाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश सिडाना व अमृत लाल ने किया।

    Click here to Read more
    Prev Article
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल करेगा प्रवासी राजस्थानी समुदाय से संवाद
    Next Article
    निजी क्षेत्र के अच्छे स्वास्थ्य संस्थान स्वस्थ और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अमूल्य योगदान दे सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment