जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश स्तरीय बैठक में महासंघ ने घोषणा की कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करवाने समेत अन्य मांगों को लेकर 14 नवंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले देशव्यापी धरने में राजस्थान के कर्मचारी भी भारी संख्या में शामिल होंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए 26 दिसंबर 2025 को जयपुर में विशाल धरना आयोजित किया जाएगा।
जयपुर में हुई महासंघ की अहम बैठक:
महासंघ की यह महत्त्वपूर्ण बैठक जयपुर स्थित मनोचिकित्सालय ऑडिटोरियम में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने की। इस दौरान महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह, मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा, संरक्षक सियाराम शर्मा, प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा समेत प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रेमचंद, दिल्ली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व अवधेश कुमार, हरियाणा कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ईश्वर सिंह शर्मा और सज्जन सिंह समेत अन्य प्रदेशों से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और कर्मचारियों के हितों को लेकर अपने विचार साझा किए।
OPS लागू करने व संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की मांग:
बैठक में प्रमुख रूप से निम्न 8 सूत्रीय मांगों पर बल दिया गया:
• देशभर में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पुनः लागू किया जाए
• स्थाई राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन किया जाए
• केंद्र व राज्य की योजनाओं में कार्यरत संविदा, निविदा, आंगनबाड़ी आदि कर्मचारियों को नियमित किया जाए
• समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू की जाए
• जीपीएफ के विकल्प को फिर से लागू किया जाए
• चिकित्सा सुविधा में सुधार और नगद रहित इलाज की सुविधा दी जाए
• स्थानांतरण नीति को पारदर्शी बनाया जाए
• कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यस्थल पर सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित किया जाए
जयपुर में 26 दिसंबर को होगा बड़ा प्रदर्शन:
प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य स्तर पर कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों में सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, OPS लागू करने के बाद कर्मचारियों की कटौती का 51 हजार करोड़ रुपये GPF खाते में जमा कराना, पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी लागू करना, संविदाकर्मियों को नियमित करना जैसी मांगें शामिल हैं। इन मांगों को लेकर 26 दिसंबर को जयपुर में एक विशाल धरना आयोजित किया जाएगा।
“एकता में है शक्ति”: महासंघ का संकल्प
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि महासंघ नियमित और अनियमित दोनों प्रकार के कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है। वहीं महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने कहा कि “एकता में ही शक्ति है” और यही कर्मचारी आंदोलनों की सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
संक्षेप में आंदोलन की प्रमुख तिथियां:
14 नवंबर 2025 – रामलीला मैदान, दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का धरना
26 दिसंबर 2025 – जयपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन
यह आंदोलन न सिर्फ राजस्थान बल्कि देशभर के कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करेगा। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
Click here to
Read more