जयपुर। बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज में भव्य डांडिया नाइट ‘नव्यायन-2025’ का रंगारंग आयोजन रविवार को किया गया। पारंपरिक गुजराती परिधानों में सजे-धजे विद्यार्थियों ने गरबा और डांडिया की मनमोहक धुनों पर थिरकते हुए उत्साह, जोश और उमंग का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती से हुई, जिसमें बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी, डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल, लॉ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वर्षा, आईटी विभागाध्यक्ष सचिन बागोरिया सहित सभी फैकल्टी सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी ने कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में टीम भावना, सकारात्मक ऊर्जा और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने लोकप्रिय गीतों पर अपने रंगीन व मनमोहक नृत्य-प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी उम्दा ताल, जोश और उत्साह ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
इस शुभ अवसर पर को-स्पॉन्सर एम.के. फैब्रिकेशन, जयपुर संडे बुक मार्केट , अमानत मिडिया सहित कई मीडिया पार्टनर्स, बियानी टीवी, रेडियो सेल्फी 90.8 FM और बियानी टाइम्स का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन आईटी विभागाध्यक्ष सचिन बागोरिया और लॉ कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर हेमांगिनी शेखावत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समापन पर आईटी विभाग के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंत में असिस्टेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी ने सभी उपस्थित अतिथियों, फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।