जयपुर।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। शाह नए आपराधिक कानूनों की प्रभावशीलता के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित छह दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने जयपुर आए हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व विधायक सतीश पूनियां, मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को नए आपराधिक कानूनों के तहत हुए सुधारों की जानकारी देना और कानून व्यवस्था में आई पारदर्शिता व तत्परता को रेखांकित करना है। गृह मंत्री का यह दौरा कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली में हो रहे बदलावों को जनता के समक्ष रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जयपुर प्रवास के दौरान शाह अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Click here to
Read more