केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में नव निर्मित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि "निरोगी काया ही पहला सुख है"—यह सिद्धांत भारतीय परंपरा की आत्मा है, जिसे आधुनिक शासन व्यवस्था में भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
मेघवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसे योजनाओं ने ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं की पहुंच को सशक्त किया है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लक्ष्य को और आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने उद्घाटन अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाए और संसाधनों की कोई कमी न आने दी जाए।
देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में होगा बीकानेर का नाम
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी दी कि पीबीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को देश के शीर्ष 10 चिकित्सा संस्थानों में शामिल करने की दिशा में ठोस प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए डायमंड लैब की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे रोगियों को जांचों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और खर्च भी कम होगा।
6 करोड़ की लागत, 100 मरीजों की दैनिक ओपीडी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से संचालित हो चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 100 मरीज ओपीडी में परामर्श ले रहे हैं। भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति अखिल रंजन गर्ग, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे
Click here to
Read more