SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय में ‘स्पीक विद इम्पैक्ट’ सत्र का आयोजन, प्रभावी संवाद कला एवं व्यक्तित्व विकास पर प्रेरक कार्यशाला

    16 hours ago

    कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय में पब्लिक स्पीकिंग क्लब के तत्वावधान में ‘स्पीक विद इम्पैक्ट’ विषय पर प्रभावी संवाद की कला एवं व्यक्तित्व विकास हेतु एक प्रेरक सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता शालू सचदेवा रहीं, जो एक प्रसिद्ध पत्रकार, एंकर, समाचार प्रस्तोता एवं साक्षात्कारकर्ता हैं तथा वर्तमान में दूरदर्शन राजस्थान से जुड़ी हुई हैं।
    स्वागत एवं सत्र की शुरुआत
    कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की संयोजक डॉ. स्वाति धनवानी द्वारा स्वागत उद्बोधन से किया गया। तत्पश्चात, वक्ता ने विद्यार्थियों को प्रभावशाली वक्तृत्व कला के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि संवाद में प्रभाव लाने के लिए आत्मविश्वास के साथ बॉडी लैंग्वेज पर भी समान ध्यान देना आवश्यक है।
    वाद–विवाद से बढ़ा आत्मविश्वास
    सत्र को रोचक बनाने हेतु विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वाद–विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिससे छात्राओं को प्रभावी अभिव्यक्ति के व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुए।
    कार्यक्रम का संचालन छात्रा यशस्वी लालवानी ने कुशलतापूर्वक किया। संपूर्ण आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जबकि उप प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर ने अपने प्रेरक शब्दों से विद्यार्थियों को उत्साहित किया। लगभग 40 छात्राओं ने इस सत्र में भाग लिया तथा क्लब की सभी शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
    अभिव्यक्ति क्लब द्वारा आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन
    क्लब गतिविधियों के अंतर्गत अभिव्यक्ति क्लब द्वारा आशुभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं ने सकारात्मक सोच की ताकत, सफलता की परिभाषा, अगर विचार लाइव दिखने लगे, सोशल मीडिया, संतुलित भोजन का महत्व, रील लाइफ का रियल लाइफ पर प्रभाव तथा तनाव को दूर करने के उपाय जैसे रोचक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
    इस प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक डॉ. मंजरी भारद्वाज (वाणिज्य विभाग) ने छात्राओं को प्रभावी आशुभाषण के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया।
    प्रेरक संबोधन एवं विजेता छात्राएँ
    प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि अभिव्यक्ति व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होती है। सफल वक्ता बनने के लिए अध्ययनशील रहना और ज्ञानवर्धन आवश्यक है। उप प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपने विचार साझा किए।
    क्लब संयोजक डॉ. धर्मा यादव ने प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
    प्रतियोगिता में परख ने प्रथम, मनतशा कपूर ने द्वितीय तथा वंशिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनल एवं कोमल शर्मा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    समापन
    कार्यशाला में क्लब सदस्य डॉ. अपर्णा, डॉ. निशा सैनी, डॉ. शिप्रा गोयल, डॉ. प्रियंका अग्रवाल एवं डॉ. पारुल शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।
    यह सत्र विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और आत्मविश्वासवर्धक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें प्रभावी वक्तृत्व और व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

    Click here to Read more
    Prev Article
    जैसलमेर में बस हादसे ने ली 20 जानें, प्रदेश भर में शोक की लहर अभाविप ने जताई गहरी संवेदना, कहा – सरकार ले ठोस कदम, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
    Next Article
    कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर विद्यार्थियों ने रखा तर्कपूर्ण दृष्टिकोण

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment