Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    लाल किले के पास धमाका — आई-20 कार के मालिक की पहचान, सलमान हिरासत में

    2 months ago

    राजधानी में दहशत का माहौल, NSG-FSL टीमें जांच में जुटीं, सीएम और पीएम ने जताया दुख
    नई दिल्ली।
    राजधानी दिल्ली सोमवार को जोरदार धमाके से दहल उठी। ऐतिहासिक लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक आई-20 कार में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और आसपास के इलाकों में भगदड़ का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत घेराबंदी में लिया।
    आई-20 कार का मालिक निकला गुरुग्राम का सलमान
    घटना के बाद जांच तेज हुई और गुरुग्राम पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की। सीआईए मानेसर प्रभारी ललित के नेतृत्व में टीम ने सलमान नामक युवक को हिरासत में लिया है, जो गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह गाड़ी कुछ समय पहले दिल्ली के ओखला निवासी एक व्यक्ति को बेच दी थी।
    अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है।
    20 से अधिक लोग घायल, कई की हुई पहचान
    विस्फोट में 28 लोग चपेट में आए, जिनमें से अब तक 20 लोगों की पहचान हो चुकी है। इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के निवासी शामिल हैं। घायलों को पास के एलएनजेपी और आरएमएल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
    FSL और NSG टीमें मौके पर
    धमाके के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमें मौके पर पहुंचीं।
    FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने बताया, “हमने स्थल से कई सैंपल एकत्र किए हैं। इन्हें प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमाका किस प्रकार के विस्फोटक से हुआ।”
    साथ ही, NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच में शामिल हो गई है।
    सीएम रेखा गुप्ता ने जताया दुख, हरसंभव सहायता का आश्वासन
    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा —
    “लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ। प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगा।”
    सीएम ने साथ ही अपील की कि लोग अफवाहों से बचें और केवल प्रशासनिक जानकारी पर भरोसा करें
    पीएम ने भी जताई संवेदना
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के संपर्क में है और हर संभव सहयोग किया जाएगा।
    जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय
    फिलहाल NSG, NIA, FSL और दिल्ली पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच में जुटी हैं। कार मालिक से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या घटना में कोई आतंकी साजिश शामिल थी।
    दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा है और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
    राजधानी में अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज
    धमाके के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

    Click here to Read More
    Previous Article
    सिरावदा में देवनारायण मंदिर का भूमिपूजन सम्पन्न, मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल रहे विशेष अतिथि
    Next Article
    आईआईएम रायपुर एचआर समिट 2025 का सफल आयोजन

    Related देश Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment