Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    प्रवासियों से रिश्तों की नई एबीसीडी लिख रही राज्य सरकार

    1 month ago

    एनआरआर को मिला अलग विभाग और पॉलिसी फ्रेमवर्क—
    प्रवासी निवेशकों और भामाशाहों के लिए तैयार हो रहा बेहतर इकोसिस्टम
    जयपुर। प्रवासी राजस्थानी समुदाय आज भारत ही नहीं, विश्व के विभिन्न हिस्सों में बसा है। राजस्थान की मिट्टी से जुड़े ये लोग जहां भी गए, वहां उन्होंने व्यवसाय, शिक्षा, कला, विज्ञान तथा सार्वजनिक सेवा जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। लेकिन आज भी यह वैश्विक समुदाय अपनी संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं को जीवित रखते हुए राजस्थान से गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक नाता बनाए हुए है तथा राजस्थान के विकास में योगदान देने के अवसरों की तलाश करता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी विजन पर कार्य करते हुए राज्य सरकार पिछले दो साल से प्रवासी राजस्थानियों की राजस्थान के साथ संबंधों की एबीसीडी नए सिरे से लिख रही है।

    राज्य सरकार ने गत वर्ष 3 दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया था। इस दौरान प्रदेश में पहली बार इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत ही 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसे लेकर प्रवासी समूहों के उत्साह और उनकी ओर से मिले सकारात्मक रुझान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक विशेष विभाग स्थापित किए जाने और 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाए जाने की घोषणाएं की थी। प्रवासी राजस्थानियों से किए इन दोनों ही वादों को मुख्यमंत्री ने पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन से पहले पूरा कर दिया है। दरअसल, राज्य सरकार प्रवासियों से सम्बन्धों को मजबूत आधार देने के लिए पांच प्रमुख स्तम्भों एक्सेलरेट, ब्रिज, सेलिब्रेट, ड्राइव और एन्श्योर पर काम कर रही है।

    एक्सलरेट- राजस्थान में एनआरआर निवेश को मिलेगी रफ्तार—
    निवेश, व्यापार, ज्ञान के आदान-प्रदान, शोध और सामाजिक सरोकारों में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को गति देने के लिए के लिए राज्य में एक बेहतर इकोसिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। प्रवासी राजस्थानी विभाग से जुड़े फैसले के बाद इस क्रम में नॉन-रेजिडेंट राजस्थानी पॉलिसी ऑफ राजस्थान-2025 को भी बीते दिनों मंजूरी दी गई। प्रवासी राजस्थानी निवेश को गति देने के लिए प्रदेश में एनआरआर इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेल स्थापित की जाएगी, जिसमें इन्वेस्टमेंट लायजन ऑफिसर्स निवेश प्रस्तावों को तेजी से धरातल पर लाने के लिए विभागीय समन्वय सुनिश्चित करेंगे। आगामी समय में राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर्स में इन्वेस्टमेंट कॉर्डिनेटर्स नियुक्त किए जाएंगे, जो निवेश लीड्स की पहचान और राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। एनआरआर इन्वेस्टमेंट एडवायजरी कउन्सिल्स नीतिगत सुझाव और सेक्टरवार निवेश रोडमैप तैयार करने का काम करेंगी। कृषि-प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, आईटी, पर्यटन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के स्टार्टअप्स में प्रवासी निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में पीपीपी मॉडल, ई-मेंटोरशिप, टेलीमेडिसिन, संयुक्त अनुसंधान और नवाचार हब स्थापित कर प्रवासी विशेषज्ञता का लिंकेज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े स्टार्टअप्स से करने के प्रयास किए जाएंगे।

    ब्रिज- प्रवासियों और सरकार के बीच बढ़ेगा डिजिटल संवाद—
    डिजिटल एनआरआर कनेक्ट से एनआरआर और राज्य सरकार के बीच डिजिटल संवाद को बढ़ावा दिया जाएगा। आने वाले समय में वीडियो कॉन्फ्रेंस, डिजिटल संदेश, नियमित न्यूज़लेटर और सोशल मीडिया अपडेट्स से प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की नीतियों, योजनाओं, उत्सवों और अवसरों की ताजातरीन जानकारी मिलती रहेगी। राजस्थान फाउंडेशन एक अद्यतन और सुरक्षित डायस्पोरा डाटाबेस तैयार करेगा, जिसमें प्रवासियों की लोकेशन, कौशल, व्यवसाय और निवेश क्षमता जैसी जानकारी संकलित होगी। राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर स्थापित करने और मौजूदा चैप्टर्स को सशक्त बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए ग्लोबल यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के तहत ‘जानें अपना राजस्थान’ कार्यक्रम, फेमिलराइजेशन टूर तथा शैक्षणिक संस्थानों के साथ नॉलेज एक्सचेंज को बढ़ावा दिया जाएगा।

    सेलिब्रेट- जीवंत रहेगी राजस्थानी संस्कृति और परम्पराएं—
    दुनिया भर में बसे एनआरआर के बीच राजस्थान के तीज-त्यौहार, कला, विरासत और सांस्कृतिक परंपराएं जीवंत बनी रहें, इसके लिए भी राज्य सरकार पहल कर रही है। राजस्थान फाउंडेशन अपने चैप्टर्स के माध्यम से देश-विदेश में तीज, गणगौर, दिवाली, होली, मकर संक्रान्ति सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक त्योहारों का ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजन करेगा। इन कार्यक्रमों में एनआरआर एसोसिएशन्स की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। पर्यटन विभाग के सहयोग से वेडिंग टूरिज़्म, इको-टूरिज़्म, ग्रामीण व कृषि पर्यटन, एम.आई.सी.ई और फिल्म टूरिज्म जैसे क्षेत्रों को भी प्रवासी समुदाय के बीच बढ़ावा दिया जाएगा। युवाओं को जोड़ने के लिए प्रवासी क्रिकेट लीग, कबड्डी, खो-खो और पारंपरिक खेलों के आयोजन भी भविष्य में किए जाएंगे।

    इसी क्रम में, प्रवासी समुदाय के योगदान को सम्मानित करने के लिए पहली बार प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन भी आगामी 10 दिसम्बर को किया जा रहा है।  देश-विदेश से अब तक 8,738 प्रवासी राजस्थानियों ने आयोजन में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। विज्ञान, कला, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, खेल, साहित्य और सामाजिक सेवा सहित विभिन्न श्रेणियों में प्रवासी राजस्थानियों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रवासी राजस्थानी सम्मान अवाड्र्स का आयोजन किया जाएगा।
     
    ड्राइव- सामाजिक सरोकार से जोड़ने की पहल —
    प्रवासी राजस्थानियों को राज्य के सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रवासियों के सहयोग से चल रहे ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 14 हजार 500 से अधिक जल संरक्षण रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इसी तरह, प्रवासी राजस्थानियों को विद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों और दूसरी सामुदायिक परियोजनाओं में नॉलेज शेयरिंग एवं पीपीपी मॉडल, सीएसआर इनिशिएटिव्स के माध्यम से वित्तीय योगदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में गैप-एरियाज को चिन्हित कर एक डेशबोर्ड बनाया गया है, ताकि प्रवासी भामाशाह अपने गांव, शहर, जिले के विकास कार्यों में आसानी से योगदान दे सकें। ज्ञान संकल्प पोर्टल, विद्यालय के भामाशाह, सीएसआर पोर्टल आदि में योगदान करने के लिए भी राजस्थानी डायस्पोरा को प्रोत्साहित किया जाएगा।

    एन्श्योर- एनआरआर की समस्याओं का निराकरण करने के लिए व्यवस्थित तंत्र
    प्रवासी राजस्थानियों की परेशानियों का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवस्थित शिकायत निवारण और समन्वय तंत्र तैयार किया जा रहा है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान फाउंडेशन जिला प्रशासन, दूतावासों तथा भारत सरकार के मंत्रालयों के साथ समन्वय करके शिकायतों का समाधान करवाएगा। जिला नोडल अधिकारी आपात स्थिति में एनआरआर परिवारों को स्थानीय स्तर पर मदद प्रदान करेंगे। वे स्वास्थ्य संबंधी मामलों, परिवारों की समस्याओं तथा मृत एनआरआर के पार्थिव शरीर को वापस लाने में भी संबंधित विभागों और दूतावासों के साथ समन्वय करेंगे।

    क्या करेगा प्रवासी राजस्थानी विभाग —
    बीते माह ‘राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग’ के गठन से जुड़े फैसले को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। यह विभाग विश्व पटल पर ब्रांड राजस्थान को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही, देश-विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ते हुए उनके ज्ञान, कौशल, निवेश और नेटवर्क के माध्यम से राज्य की प्रगति में भागीदार बनने के लिए भी प्रेरित करेगा। प्रवासियों से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतु पॉलिसी फ्रेमवर्क तैयार करने, प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक्सचेंज कार्यक्रमों का आयोजन और प्रवासी राजस्थानियों का डेटाबेस तैयार करने का कार्य भी इस विभाग द्वारा किया जाएगा। 

    Click here to Read More
    Previous Article
    मुख्यमंत्री ने स्वयं फोन पर सुनी लोगों की समस्याएं
    Next Article
    भारत को विश्वगुरू बनाने की आधारशिला है नई शिक्षा नीति 2020 - विधानसभा अध्यक्ष

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment