SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ग्रामीण सेवा शिविरों से गांव-गांव तक पहुंचा शासन — कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया सुमेरपुर क्षेत्र के शिविरों का निरीक्षण

    10 hours ago

    पाली/सुमेरपुर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को योजनाओं का लाभ उनके doorstep तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का गुरुवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले के सुमेरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोरटा और सलोदरिया में निरीक्षण किया।

    जनता तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने पर बल
    मंत्री कुमावत ने दोनों ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों के काउंटरों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक विभाग की स्टॉल पर जाकर अधिकारियों और ग्रामीणों से संवाद किया तथा कहा कि—
    “राज्य सरकार की मंशा है कि हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।”
    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की परिवेदनाएं गंभीरता से सुनें और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि वास्तविक लाभार्थियों को शीघ्र राहत मिल सके।
    पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की दिशा में कदम
    कुमावत ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से शासन और प्रशासन जनता तक सीधे जुड़ रहे हैं, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 16 विभागों को इन शिविरों से जोड़ा है, जहाँ न केवल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि नागरिकों की लंबित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री की मंशा — आमजन को राहत और सुविधा
    मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्राथमिकता है कि नागरिकों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसलिए एक ही मंच पर सभी विभागों को समन्वय के साथ आमजन की सेवा में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि ये शिविर जनकल्याण की सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक हैं।
    जल जीवन मिशन और पशुपालन योजनाओं का निरीक्षण
    ग्राम सलोदरिया में मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 75,000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कृषि और पशुपालन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए ग्रामीण अधिक से अधिक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस योजना का पंजीकरण 1 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है।
    कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी तथा ग्रामीणों को आवासीय पट्टे भी वितरित किए गए।
    ग्रामीणों से संवाद और सहभागिता
    निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने आस-पास के जरूरतमंदों को भी इन शिविरों तक लाएं ताकि वे सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
    शिविरों में रही सक्रिय उपस्थिति
    कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह (सरपंच कोरटा), पूनम सिंह परमार (जिला उपाध्यक्ष), जोगाराम रोहिन, शेर सिंह (उप सरपंच कोरटा), परबत सिंह राणावत (सरपंच सलोदरिया), दुदाराम माली (उप सरपंच), महेंद्र सिंह, कालूराम कुम्हार (उपखण्ड अधिकारी), प्रमोद दवे (विकास अधिकारी पंचायत समिति), दिनेश आचार्य (तहसीलदार) और खेमराज बेरवा (सहायक अभियंता, जलदाय विभाग) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
    शासन के निकट, जनहित के केंद्र बने शिविर
    इन ग्रामीण सेवा शिविरों ने शासन और जनता के बीच की दूरी कम कर एक जनोन्मुखी प्रशासन की मिसाल पेश की है। निरीक्षण के दौरान मंत्री कुमावत ने कहा कि ऐसे शिविर ही सुशासन और संवेदनशील सरकार की पहचान हैं, जहाँ “समाधान भी तुरंत और राहत भी सीधी” मिलती है।

    Click here to Read more
    Prev Article
    एमजीडी गर्ल्स स्कूल को शिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई — एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में जयपुर में प्रथम, देश में पाँचवाँ स्थान
    Next Article
    राजस्थान नीट-यूजी तृतीय राउंड काउंसलिंग में 1860 अभ्यर्थियों की बढ़ोतरी, रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या पहुँची 17,758, एनआरआई कैटेगरी में भी उल्लेखनीय वृद्धि

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment