जयपुर। महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025–26 में एमजीडी गर्ल्स स्कूल को जयपुर में प्रथम, राजस्थान में द्वितीय और भारत में पाँचवाँ स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि स्कूल के सतत शैक्षणिक नवाचार, उत्कृष्ट शिक्षण पद्धतियों और छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
राष्ट्रीय मंच पर जयपुर का नाम रोशन
नई दिल्ली में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में प्रधानाचार्या प्रमेन्द्र खंगारोत ने यह सम्मान ग्रहण किया। समारोह में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। एमजीडी को यह रैंकिंग उसके शिक्षण की गुणवत्ता, छात्राओं के नेतृत्व कौशल, सामाजिक उत्तरदायित्व और समग्र विकास के मानकों पर उच्च प्रदर्शन के आधार पर प्रदान की गई।
सामूहिक प्रयासों का परिणाम
स्कूल की डायरेक्टर अर्चना एस. मनकोटिया ने इस सफलता पर पूरी एमजीडी टीम को बधाई देते हुए कहा कि—
“देश के शीर्ष पाँच स्कूलों में स्थान प्राप्त करना हमारे सामूहिक समर्पण, निरंतर उत्कृष्टता और सर्वांगीण शिक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह उपलब्धि हमारे प्रत्येक शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक के सहयोग से संभव हुई है।”
“Our Utmost for the Highest” की ओर एक और कदम
यह सम्मान न केवल एमजीडी परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह उसके आदर्श वाक्य ‘Our Utmost for the Highest’ को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा भी देता है। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह उपलब्धि छात्राओं को आगे बढ़ने, सीखने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रेरित करेगी।
शिक्षा में उत्कृष्टता की नई परिभाषा
एमजीडी गर्ल्स स्कूल लंबे समय से अपने अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता, सांस्कृतिक समृद्धि और आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। इस ताज़ा सम्मान ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि विद्यालय न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में महिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बना हुआ है।
Click here to
Read more