अजमेर।
राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मोर सागर बांध परियोजना के पूर्ण होने से अजमेर जिले को पेयजल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव और ढाणी तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने गुरुवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोरी और कड़ैल में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया तथा कुल 7.04 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और खेल सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी दी।
लोकार्पित कार्यों में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता उप कार्यालय, कड़ैल (20 लाख रुपये), उप स्वास्थ्य केंद्र डूगरिया खुर्द (38 लाख रुपये), वाचनालय भवन एवं खेल मैदान विकास, रेवत (65 लाख रुपये), क्रमोन्नत प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कड़ैल एवं वाचनालय भवन, डूगरिया कला (25 लाख रुपये), कब्रिस्तान विकास कार्य, कड़ैल (14.99 लाख रुपये) तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़ैल के नवनिर्मित भवन (449 लाख रुपये) शामिल हैं।
रावत ने कहा कि राज्य सरकार के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण और डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप पुष्कर क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविरों को शासन की पारदर्शी और जनकेंद्रित नीति का सशक्त उदाहरण बताया।
कार्यक्रम के दौरान कड़ैल पंचायत के आरएएस टॉपर कुशल चौधरी सहित चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धियां ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा और परिश्रम का प्रमाण हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि विकास की हर योजना का लाभ गांव-गांव और व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि आत्मनिर्भर राजस्थान के लक्ष्य को साकार किया जा सके।
Click here to
Read more