जयपुर।
राजस्थान राज्य स्तरीय नीट-यूजी 2025 काउंसलिंग के अंतर्गत मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में राजस्थान मेडिकल एंड डेंटल अडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने गुरुवार दोपहर तृतीय राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस राउंड में 1,860 अभ्यर्थियों की वृद्धि दर्ज की गई है।
करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ पारिजात मिश्रा के अनुसार, पहले राउंड में 14,452 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि दूसरे राउंड में यह संख्या बढ़कर 15,898 हो गई थी। अब तीसरे राउंड में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 17,758 तक पहुँच गई है। गौरतलब है कि 24 अभ्यर्थियों ने पहले से रजिस्टर्ड होने के बावजूद तृतीय राउंड में पुनः पंजीकरण कराया है, जो इस बार की प्रक्रिया का एक दिलचस्प पहलू रहा।
एनआरआई कैटेगरी में भी बढ़ी प्रतिस्पर्धा
एनआरआई श्रेणी में भी अभ्यर्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पहले राउंड में जहां 154 एनआरआई कैंडिडेट्स पंजीकृत थे, वहीं दूसरे राउंड में यह आंकड़ा बढ़कर 178 और तीसरे राउंड में 205 तक पहुँच गया।
इनमें से पहले राउंड में 59 उम्मीदवार राजस्थान से तथा 95 अन्य राज्यों से थे। तीसरे राउंड में यह अनुपात बढ़कर 68 राजस्थान निवासी और 137 आउटसाइड राजस्थान उम्मीदवारों तक पहुँच गया है। द्वितीय से तृतीय राउंड के बीच एनआरआई अभ्यर्थियों में 27 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अब 19 अक्टूबर तक चलेगी चॉइस फिलिंग प्रक्रिया
पारिजात मिश्रा ने बताया कि तृतीय राउंड की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों द्वारा सब्मिट की गई प्राथमिकताएँ उसी दिन शाम 5 बजे ऑटो-लॉक हो जाएँगी।
राजस्थान मेडिकल एंड डेंटल अडमिशन काउंसलिंग बोर्ड द्वारा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
सारांश
• प्रथम राउंड में रजिस्टर्ड उम्मीदवार: 14,452
• द्वितीय राउंड में रजिस्टर्ड उम्मीदवार: 15,898
• तृतीय राउंड में रजिस्टर्ड उम्मीदवार: 17,758
• कुल वृद्धि (द्वितीय से तृतीय राउंड): 1,860 अभ्यर्थी
• एनआरआई उम्मीदवारों में वृद्धि: 178 → 205