SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वर्ल्ड कप में टक्कर की सबसे बड़ी परीक्षा आज 81% मुकाबले हारने के इतिहास को बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, मौसम बन सकता है खलनायक

    3 days ago

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें आज वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा, लेकिन बारिश की आशंका ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है।

    60वीं भिड़ंत, लेकिन क्या भारत तोड़ पाएगा ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व?: दोनों टीमों के बीच यह 60वां वनडे मुकाबला होगा। अब तक खेले गए 59 में से ऑस्ट्रेलिया ने 48 जीते हैं, जबकि भारत सिर्फ 11 मुकाबले ही अपने नाम कर सका है। यानी जीत का प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 81% है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर यह दोनों टीमें 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 और भारत ने 3 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

    पिछली सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी:

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत सितंबर में हुई थी, जब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली थी। अब देखना यह है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत किस अंदाज में वापसी करता है।

    भारत की ताकत – गेंदबाजी में धार, बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी:

    भारत ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं। पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

    दीप्ति शर्मा बनी हैं टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़, 3 मैचों में 7 विकेट लेकर टॉप पर हैं।

    क्रांति गौड़ और स्नेह राणा भी कमाल कर रही हैं, दोनों ने 6-6 विकेट लिए हैं।

    बल्लेबाज़ी में ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए हैं, उनके बाद हरलीन देओल हैं जिनके नाम 107 रन हैं।

    ऑस्ट्रेलिया – हर मोर्चे पर तैयार, बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में संतुलन

    ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। टीम का बल्लेबाज़ी क्रम जबरदस्त फॉर्म में है।

    एश्ले गार्डनर ने पहले मैच में शतक ठोका।

    बेथ मूनी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और वह टीम की टॉप स्कोरर हैं।

    गेंदबाज़ी में एनाबेल सदरलैंड ने 2 मैचों में 5 विकेट लेकर लय में आने के संकेत दे दिए हैं।

    विशाखापट्टनम में मुकाबला, लेकिन मौसम बिगाड़ सकता है खेल:

    स्टेडियम में आज टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा। पिछला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था।

    यह मैदान पीछा करने वाली टीमों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। 2010 से 2014 तक यहां खेले गए 5 मैचों में से 4 में चेज़ करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है।

    मौसम की बात करें तो दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बारिश की 55% आशंका जताई गई है। हालांकि 5 बजे के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

    संभावित प्लेइंग इलेवन: दोनों टीमें दमदार लाइनअप के साथ तैयार:

    भारत

    स्मृति मंधाना

    प्रतिका रावल

    हरलीन देओल

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

    जेमिमा रॉड्रिग्ज

    ऋचा घोष (विकेटकीपर)

    दीप्ति शर्मा

    स्नेह राणा

    अमनजोत कौर

    रेणुका ठाकुर

    क्रांति गौड़

    ऑस्ट्रेलिया

    एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)

    फीब लिचफील्ड

    एलिस पेरी

    बेथ मूनी

    एश्ले गार्डनर

    एनाबेल सदरलैंड

    ताहलिया मैक्ग्रा

    जॉर्जिया वेयरहम

    अलाना किंग

    किम गार्थ

    मेगन शट

    नजरें आज एक नई कहानी पर:

    हर बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो सिर्फ एक मुकाबला नहीं होता – यह इतिहास को बदलने का मौका होता है। क्या भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा? या एक बार फिर कंगारू टीम वर्चस्व साबित करेगी?

    बारिश की संभावनाओं के बीच जब बल्ला और गेंद भिड़ेंगे, तब नतीजा सिर्फ स्कोर बोर्ड पर नहीं, दिलों पर भी लिखा जाएगा।

     

    Click here to Read more
    Prev Article
    अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर: डूरंड लाइन पर झड़प, 12 पाक सैनिक ढेर
    Next Article
    साइबर लिटरेसी: दिवाली सेल में ऑनलाइन शॉपिंग से पहले ज़रूर जान लें ये बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment