SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ऑर्गेनिक फूड मार्केट का शुभारंभ, कृषि ज्ञान धारा 2.0 का विधिवत प्रमोचन

    11 hours ago

    जयपुर।
    राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में गुरुवार 16 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ऑर्गेनिक फूड मार्केट का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर कृषि ज्ञान धारा 2.0 का औपचारिक प्रमोचन और आईएचआईटीसी संस्थान की वार्षिक पत्रिका हरित दर्पण का विमोचन भी किया जाएगा।
    कृषि ज्ञान धारा 2.0 : किसानों के लिए तकनीकी जानकारी का नया माध्यम
    कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने बताया कि आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए किसानों तक तकनीकी जानकारी और विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कृषि ज्ञान धारा 2.0 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
    इस कार्यक्रम को पहले संस्करण की तुलना में और अधिक संवादात्मक एवं प्रभावी बनाया गया है। इसका पायलट संस्करण मार्च 2025 में शुरू किया गया था, जिसका विधिवत शुभारंभ अब किया जा रहा है।
    कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारी भाग लेते हैं। विषय विशेषज्ञ सरल और रोचक तरीके से कृषि से जुड़ी समसामयिक जानकारियां किसानों तक पहुंचाते हैं। यह कार्यक्रम विभाग के यू-ट्यूब चैनल (कृषि ज्ञान धारा राजस्थान) पर प्रत्येक गुरुवार को शाम 3.00 से 4.00 बजे तक प्रसारित किया जाता है।
    इसमें 40 मिनट तक कृषि संबंधी जानकारी और 20 मिनट प्रश्नोत्तर सत्र होता है, जिसमें किसानों की समस्याओं के समाधान दिए जाते हैं। अब तक 27 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं, जिनसे लगभग 5 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
    ऑर्गेनिक फूड मार्केट : जैविक उत्पादकों के लिए नया प्लेटफार्म
    राजन विशाल ने बताया कि राज्य में जैविक खेती से जुड़े उत्पादकों को उपभोक्ताओं से सीधे जोड़ने और उपभोक्ताओं को प्रमाणित जैविक उत्पाद उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ऑर्गेनिक फूड मार्केट की स्थापना की गई है।
    प्रारंभिक चरण में इस मार्केट का संचालन राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किया जाएगा। यहां राजस्थान बीज एवं जैविक प्रमाणिकरण संस्था द्वारा प्रमाणित (स्कॉप सर्टिफिकेटधारी) उत्पादक अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे।
    इस मार्केट में कुल 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जो उत्पादकों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक उत्पादक को अधिकतम तीन महीने तक स्थान दिया जाएगा। इच्छुक प्रमाणित उत्पादक संस्थान के निदेशक को आवेदन कर सकते हैं।
    मुख्य उद्देश्य
    ऑर्गेनिक फूड मार्केट की स्थापना का मुख्य लक्ष्य जैविक उत्पादकों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री के लिए एक सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। साथ ही उपभोक्ताओं को प्रमाणित, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण जैविक उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है।

    Click here to Read more
    Prev Article
    Lose 10Kg Without Gym or Diet😱| 5 Most Powerful Ways to Lose Weight Fast Ft. @AshaAshta
    Next Article
    बिहार चुनाव और अंता उपचुनाव में धनबल पर सख्त निगरानी, प्रवर्तन एजेंसियां अलर्ट मोड पर,चुनाव आयोग ने दिए कड़े निर्देश, व्यय पर्यवेक्षक तैनात — 2.45 करोड़ की जब्ती अब तक

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment