जयपुर: राजस्थान नीट यूजी मेडिकल एवं डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने बुधवार दोपहर तृतीय राउंड के लिए एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों की प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दी।
काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार, सीट मैट्रिक्स विभिन्न कैटेगरीज के अनुसार तैयार की गई है। इसमें सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1855 सीटें और डेंटल कॉलेजों में 400 सीटें शामिल हैं।
एमबीबीएस सीटों का वितरण
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 427 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें गवर्नमेंट कोटे की 61, गवर्नमेंट मैनेजमेंट कोटे की 13 और एनआरआई कोटे की 353 सीटें शामिल हैं। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 1428 सीटें हैं, जिनमें जनरल कोटे की 1091 और मैनेजमेंट कोटे की 337 सीटें शामिल हैं।
बीडीएस कोर्स के लिए सीटें
सरकारी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस के लिए कुल 8 सीटें उपलब्ध हैं। प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में जनरल कोटे की 317 और मैनेजमेंट कोटे की 75 सीटें शामिल हैं।
चॉइस फिलिंग और ऑटो-लॉक की प्रक्रिया
कैंडिडेट्स 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अपनी पसंद की चॉइसेस भर सकते हैं। 19 अक्टूबर शाम 5:00 बजे सबमिट की गई सभी चॉइसेस ऑटो-लॉक हो जाएंगी। तृतीय राउंड के लिए सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को नई चॉइस भरना अनिवार्य है, पिछली सबमिट की गई चॉइसेस मान्य नहीं होंगी।
सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
काउंसलिंग बोर्ड 27 अक्टूबर को तृतीय राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित करेगा। कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अकादमिक ब्लॉक, सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और सिक्योरिटी डिपाजिट की स्लिप के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।
नए कॉलेजों का शामिल होना
इस राउंड में दो नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज पहली बार शामिल होंगे। इसमें ईएसऑयसी, जयपुर सरकारी कॉलेज के रूप में और आर्य मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के रूप में भाग लेंगे।
इस तरह तृतीय राउंड में कुल 33 सरकारी मेडिकल कॉलेज, 15 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, 2 सरकारी डेंटल कॉलेज और 15 प्राइवेट डेंटल कॉलेज अपने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन देंगे।
राजस्थान नीट यूजी 2025 की तृतीय राउंड काउंसलिंग उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण चरण साबित होगी। उम्मीदवारों को समय पर चॉइस भरने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने की सलाह दी जा रही है।
Click here to
Read more