Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    मतदाता सूची में साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का मिला विकल्प

    1 month ago

    - भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रदान की सुविधा - जयपुर में 55 फीसदी से अधिक परिगणना प्रपत्रों का हुआ डिजिटलीकरण - जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग - मतदाताओं से किया गया ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने का आह्वान - जयपुर में 26 लाख से अधिक प्रपत्रों का किया जा चुका है डिजिटलीकरण

     

    जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची में अब साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया करवाया गया है, जिससे मतदाताओं को अपना नाम खोजने और परिगणना प्रपत्र भरने में और अधिक सहजता मिलेगी।

     

    जयपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिगणना कार्य प्रगति पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी निरंतर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि 26 लाख 52 हजार 687 यानी 55 फीसदी से अधिक परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है।

     

    उन्होंने बताया कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 275, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 77 हजार 614, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 87 हजार 892, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 67 हजार 805, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 82 हजार 662, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 81 हजार 21, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 657, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 55 हजार 962, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 37 हजार 187 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है।

     

    साथ ही उन्होंने बताया कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 92 हजार 39, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 26 हजार 919, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 5 हजार 185, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 67 हजार 804, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 9 हजार 140, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 95 हजार 591, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख  48 हजार 759 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार 175 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है।

     

    उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके तहत  जिले में 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक परिगणना चरण का संचालन किया जा रहा है। इस चरण में परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटलीकरण सतत रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा साथ ही मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। मतदाता स्वयं अपना परिगणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अथवा प्रदान किए गए QR Code को स्कैन कर ऑनलाइन भर सकते हैं।

     

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने तथा अपने परिवारजनों के परिगणना प्रपत्र अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन भरकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। जिले में परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण की प्रगति के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बस्सी ने सर्वाधिक 74.13 फीसदी प्रपत्रों के डिजिटलीकरण के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

    Click here to Read More
    Previous Article
    पंचायती राज और नगरीय निकायों का परिसीमन जन-भावनाओं के अनुरूप किया गया संपादित– संसदीय कार्य मंत्री
    Next Article
    नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लायन सफारी बनी पर्यटकों की पहली पसंद

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment