Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    राजस्थान में विशेष पुनरीक्षण-2026 की तेज रफ्तार

    2 months ago

    11 दिनों में 97%  गणना प्रपत्र बांटे, 5 करोड़ 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ
    —डिजिटाइजेशन में भी तेजी— अब तक 61 लाख फॉर्म अपलोड
    जयपुर। राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के तहत 11 दिनों में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घर–घर पहुंचकर करीब 5 करोड़ 30 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं। अब तक 97 प्रतिशत मतदाताओं तक प्रपत्र पहुंच चुके हैं।

    जिलेवार बात करें तो बूंदी 99% के साथ सबसे आगे है। धौलपुर, राजसमंद एवं झालावाड़ क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर है। 09 जिले 99 प्रतिशत से अधिक वितरण के साथ  बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि भरतपुर एक मात्र जिला है जो 90% कम है। 


    डिजिटाइजेशन में भी तेजी—61 लाख फॉर्म अपलोड—

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भरे हुए प्रपत्रों को डिजिटल स्वरूप में दर्ज करने की प्रक्रिया भी लगातार तेज हो रही है। अब तक 61 लाख गणना फॉर्म ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

    डिजिटाइजेशन में बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ आगे हैं, जबकि बारां, झुंझुनूं, सीकर, कोटा  में गति धीमी बनी हुई है।

    उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को डिजिटाइजेशन के कार्य को तेजी देने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बीएलओ को तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध करायी जाए।

    ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध—

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने के विकल्प का अधिकाधिक उपयोग करें। एसआईआर फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं. यहां Special Intensive Revision (SIR) – 2026 पर क्लिक कर अपने Registered Mobile No./Email ID/EPIC No से लॉग इन करें और फिर Fill Enumeration Form पर क्लिक करें। अगले पेज पर अपना राज्य सेलेक्ट करें और EPIC नंबर डालकर अपना डिटेल सर्च करें। इसके बाद आपके सामने आपकी वोटर लिस्ट और बीएलओ की जानकारी सामने आ जाएगी। नाम, EPIC नंबर, सीरियल नंबर, पार्ट नंबर, विधानसभा/लोकसभा और राज्य जैसी पहले से भरी जानकारी चेक कर लें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी पर क्लिक करें। ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म 8 भरकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा।

    इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपके पास 3 ऑप्शन होंगे। पहला ऑप्शन- मेरा नाम पिछले SIR की मतदाता सूची में मौजूद है। दूसरा ऑप्शन- मेरे माता-पिता का नाम (पिता, माता, दादा, दादी) पिछले SIR की मतदाता सूची में मौजूद है। तीसरा ऑप्शन- पिछले SIR की मतदाता सूची में न तो मेरा नाम है और न ही मेरे माता-पिता का नाम है। इनमें से एक ऑप्शन सेलेक्ट करें और खुद को वेरिफाई करे।

    राज्य में अब तक 01 लाख से अधिक ऑनलाइन फॉर्म जमा हुए हैं। हनुमानगढ़ और गंगानगर ऑनलाइन सबमिशन में आगे हैं।

    महाजन ने मतदाताओं से आह्वान किया है कि सत्यापन के दौरान सही जानकारी उपलब्ध कराकर इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनें, जिससे राज्य की मतदाता सूची सही, अद्यतन और त्रुटिरहित तैयार की जा सके।

    Click here to Read More
    Previous Article
    उप निरीक्षक- दूरसंचार प्रतियोगी परीक्षा-2024 की आरपीएससी  ने जारी की  मॉडल उत्तरकुंजी
    Next Article
    सड़क सुरक्षा अभियान: पुलिस ने 4.45 लाख से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment