SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग का तृतीय  राउंड का प्रोविशनल  सीट अलॉटमेंट जारी

    2 hours ago

    - सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर कैंडिडेट्स की फर्स्ट चॉइस तथा  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा रहा अंतिम चॉइस

    राजस्थान स्टेट नीट  यूजी  मेडिकल एंड डेंटल  एडमिशन /काउंसलिंग बोर्ड -2025 ने राजस्थान के मेडिकल तथा डेंटल  कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के तृतीय  राउंड का प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट  बुधवार  शाम को  जारी कर दिया गया है।

    कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 26451, जनरल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 26246, ओबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 26647, ओबीसी कैटेगिरी गर्ल्स  की क्लोजिंग रैंक 26635, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 30221,ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 30220 रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 27561, एमबीसी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 31128 रही।

    एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 136959,एससी  कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 136808, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 155440, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 159550, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 324699  एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 326440 रही।

    मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 55389, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 53567, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 58152, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 58043, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 67522, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स  की क्लोजिंग रैंक 70018 क्लोजिंग रैंक रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 94377, एमबीसी कैटेगरी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 116899 रही।
    एससी में बॉयज कैटेगरी  की क्लोजिंग रैंक 358335, एससी  कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 368883, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी  की क्लोजिंग रैंक 289310,  एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 297786,  एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1270515, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 1302525 रही। एनआरआई  कोटे  मे  तकरीबन  सभी  रजिस्टर्ड  कैंडिडेट्स  को  सीट  मिल  गयी  है तथा इसकी क्लोजिंग रैंक 1282271 रही।

    -----
    अब आगे इन बातों का विशेष ध्यान रखें
    फाइनल सीट रिजल्ट्स डिक्लेरेशन  के पश्चात  कैंडिडेट 6 नवंबर से 8 नवंबर के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे  जोकि उसके स्वयं के रजिस्टर्ड  लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड से जनरेट होगा , ऐसे  विद्यार्थियों जिन्हें सरकारी तथा  प्राइवेट   मेडिकल एवं  डेंटल  कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है उन्हें  6 नवंबर से 8 नवंबर के मध्य  अकादमिक ब्लॉक  एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल  प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी तथा  कैंडिडेट को  दो सेट्स मे अपने सब्मिटेड  एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट  भी लेकर जाना होगा, फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म  के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अलॉटमेंट  लेटर  मे  वर्णित शुल्क का  ऑनलाइन पेमेंट  की स्लिप भी  साथ लाना होगा। यह सभी  प्रक्रिया उक्त कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होकर करनी है।

    Click here to Read more
    Prev Article
    जयपुर में होगा न्यूट्रीफेस्ट 2025 – स्वाद, सेहत और नवाचार का संगम

    Related शिक्षा Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment