पाली जिले के किसानों को मिली सीएम किसान सम्मान निधि की किस्त
- एक लाख 68310 किसानों के खाते में 16 करोड़ 83 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर
-पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
पाली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान हमारे राष्ट्र निर्माता और भारत की आत्मा हैं। कृषक जब अपने खेतों में दिन-रात मेहनत करता है, तभी हमारी थाली में भोजन आ पाता है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता शब्द समाज में किसान के सम्मान, गरिमा और महत्व को दर्शाता है। हमारा किसान समृद्ध होगा तो देश और प्रदेश भी विकसित होगा, इसलिए राज्य की डबल इंजन सरकार किसानों की समृद्धि के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। श्री शर्मा ने शनिवार को भरतपुर के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के लगभग 72 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में लगभग 718 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण किया। इसी कड़ी में पाली जिले का जिला स्तरीय समारोह जिला परिषद सभागार में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलेभर से पहुंचे सैंकड़ों किसान वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाली जिले के एक लाख 68 हजार किसानों के खातों में चौथी किस्त के रूप में कुल 16 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की।
इस जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को सर्वोपरि मानते हुए उनके कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ की। राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पौने दो साल में किसानों को 7 हजार 31 करोड़ रुपये से अधिक दिए जा चुके हैं। कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार के अतिरिक्त 3 हजार की राशि अलग से प्रदेश के किसानों को देती है। इसके तहत अब तक 70 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 355 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इस प्रकार केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को कुल 8,386 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है जो एक रिकॉर्ड है। इसी क्रम में चौथी किस्त के रूप में पाली जिले के एक लाख 68310 किसानों को 16 करोड़ 83 लाख 10 हजार रुपये किसानों को और दिए गए हैं।
कार्यक्रम में पाली विधायक भीमराज भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी, प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भंवर चौधरी, पूर्व उप जिला प्रमुख नवल किशोर शर्मा, सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला, एडीएम बजरंग सिंह, जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में किसान व आमजन उपस्थित रहे।
Click here to
Read more