SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया — वाशिंगटन सुंदर की फिरकी ने बदली मैच की दिशा कैरारा टी20 में टीम इंडिया ने 2-1 की अजेय बढ़त बनाई, अब सीरीज जीत पर नज़र

    2 hours ago


    गोल्ड कोस्ट (कैरारा)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। अब सीरीज का आखिरी और औपचारिक मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत 3-1 से जीत पर मोहर लगाना चाहेगा।
    🇮🇳 भारतीय बल्लेबाजों की सधी लेकिन उपयोगी पारियां
    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 46 रन (39 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) की जिम्मेदार पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत देते हुए 28 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे (22 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन) ने रनगति को बनाए रखा।
    अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने सिर्फ 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने तीन-तीन विकेट झटके।
    🇦🇺 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
    168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी। पूरी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। शुरुआती झटकों के बाद मिचेल मार्श (30) और टिम डेविड (14) कुछ देर तक टिके, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के आगे सभी बल्लेबाज बिखर गए।
    वाशिंगटन सुंदर भारतीय जीत के नायक रहे — उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट झटकते हुए कुल तीन विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल और शिवम दुबे को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।
    🌟 सुंदर बने ‘मैन ऑफ द मोमेंट’
    वाशिंगटन सुंदर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मैच की पूरी तस्वीर बदल दी। पहले बल्लेबाजी में उन्होंने अहम 12 रन जोड़े और गेंदबाजी में घातक स्पेल डालते हुए ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उनके इस प्रदर्शन ने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
    🏏 अब नजर सीरीज जीत पर
    इस जीत के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब 8 नवंबर को होने वाले आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने उतरेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “हमने पहले गेंदबाजी की सटीक योजना बनाई थी और उसे बेहतरीन तरीके से अमल में लाया। टीम का आत्मविश्वास इस जीत के साथ और बढ़ा है।”
    🔹 मैच का सारांश
    टीमस्कोरपरिणामभारत20 ओवर में 167/848 रन से जीताऑस्ट्रेलिया18.2 ओवर में 119 ऑलआउटसर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजशुभमन गिल (46 रन)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजवाशिंगटन सुंदर (3/18)
    निष्कर्ष:
    कैरारा की पिच पर टीम इंडिया ने फिर साबित किया कि उसका युवा ब्रिगेड किसी भी परिस्थिति में खेल पलटने का दम रखता है। वाशिंगटन सुंदर की फिरकी, अक्षर पटेल की धार और शुभमन गिल की सधी बल्लेबाजी ने मिलकर भारत को सीरीज पर अजेय बढ़त दिलाई — और अब पूरी नजर फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत पर टिकी है।

    Click here to Read more
    Prev Article
    यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में संत गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment