Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    IGNOU में जनवरी-2026 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

    1 month ago

    1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन और ODL मोड के सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी
    जयपुर/नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी-2026 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने बताया है कि यह सुविधा ODL मोड के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से संचालित सभी कार्यक्रमों के मौजूदा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
    विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत केवल वे विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे जो पहले से किसी कोर्स में नामांकित हैं और अगले वर्ष या सेमेस्टर में प्रवेश लेना चाहते हैं।
    आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
    IGNOU ने इस बार भी डिजिटल मोड को प्राथमिकता देते हुए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाया है। विद्यार्थी IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि अंतिम समय में आने वाली तकनीकी परेशानियों से बचा जा सके।
    भविष्य के शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
    विश्वविद्यालय ने शिक्षण संस्थानों, अध्ययन केंद्रों और समन्वयकों को यह जानकारी व्यापक रूप से प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी समय पर री-रजिस्ट्रेशन करा सकें। यह सूचना विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने अध्ययन में निरंतरता बनाए रखना चाहते हैं।
    IGNOU: शिक्षा में लचीलापन और अवसरों का विस्तार
    IGNOU देश और विदेश में लाखों विद्यार्थियों को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मॉडल के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय के अनुसार, यह सत्र भी विद्यार्थियों के लिए अनेक नए अवसर लेकर आया है, जिसमें नई तकनीकों, लचीले अध्ययन पैटर्न और व्यापक विषय विकल्पों का समावेश है।
    विद्यार्थियों से अपील
    छात्र समयसीमा का पालन करते हुए शीघ्र आवेदन करें ताकि उनका अध्ययन बिना किसी व्यवधान के जारी रह सके।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Amar Chitra Katha launches its most awaited title Bhagavad Gita: Song of the Divine
    Next Article
    मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिती मे 113 करोड़ के MoU साइन हुऐ,  यह जल संरक्षण के कार्य आगामी तीन वर्षो मे किएन्वित होंगे

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment