जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसका आवेदन से संबंधित एनटीए द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह तो स्पष्ट कर दिया कि इस वर्ष भी जेईई-मेन परीक्षा दो सेशन में करवाई जाएगी। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर माह में शुरू होगी। एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्टूडेंट्स को आवेदन से पूर्व आइडेंटिटि प्रमाण के रूप में आधार कार्ड को अपडेट करवाने की सलाह दी गई है। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि स्टूडेंट्स जेईई-मेन आवेदन से पूर्व अपने नाम, जन्म दिनांक को कक्षा 10 के प्रमाण पत्र से मिलवाकर सही करवा लें। साथ ही स्टूडेंट्स अपने नवीनतम फोटो एवं एड्रेस, पिता के नाम के साथ अपडेट करवा लें। जारी किए गए नोटिफिकेशन में कैटेगरी दस्तावेज, अपडेटेड एवं वैलिड होने की बात भी कही गई है।
नवीनतम फोटो को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं: एनटीए द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन से देश के लाखों स्टूडेंट्स परेशानी में आ गए हैं। बड़ी परेशानी यह है कि आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। फोटो किस दिनांक के बाद तक की मान्य होगी, इसके साथ ही आधार कार्ड में एड्रेस लेटेस्ट होने की बात कही गई है, तो क्या एनटीए इस वर्ष स्टूडेंट्स के परीक्षा केन्द्र आधार कार्ड पर दिए गए एड्रेस के अनुरूप ही आवेदन प्रक्रिया में शामिल करेगा या गत वर्षों की तरह परीक्षा शहर चुनने के लिए स्टूडेंट्स को स्थानीय एवं स्थाई पते के अनुरूप परीक्षा शहर के विकल्प दिए जाएंगे।
बहुत बड़ा संशय बन गया: एनटीए द्वारा जारी किए गए डेमो फॉर्म में पहली बार आईडेंटिटि प्रमाण पत्र के रूप में स्टूडेंट्स के आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, डिजी लॉकर, ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करने के लिए कहा गया है। यदि ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा संशय बन गया है कि अपलोड किए गए आइडेंटिटि प्रमाण पत्र के अनुरूप ही स्टूडेंट्स को परीक्षा शहरों का आवंटन होगा। यदि यह बात सही है तो एनटीए को इसका स्पष्टीकरण आवश्यक रूप से समय रहते हुए देना चाहिए, ताकि स्टूडेंट्स आवेदन के समय आइडेंटिटि प्रमाण को लेकर परेशान नहीं हो और बदलाव के लिए लाखों स्टूडेंट्स को सेवा केन्द्रों के चक्कर न लगाने पड़ें।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि उल्लेखनीय गत वर्षों में देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एवं वर्ष 2023 जेईई-मेन में भी स्टूडेंट्स से परीक्षा शहर लेने के लिए स्थाई एवं स्थानीय पतों के अनुरूप एड्रेस प्रुफ मांगें गए थे, जिससे स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। तब भी स्टूडेंट्स को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन तब एनटीए द्वारा समय रहते एफएक्यू जारी कर स्टूडेंट्स को एड्रेस प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड के अतिरिक्त डोमेसाइल, रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, स्कूल आईडी, इलेक्ट्रिसिटी व वाटर बिल का विकल्प दे दिया गया था। इस साल केवल एक नोटिफिकेशन के माध्यम से आधार कार्ड को अपडेट करवाने की बात ही कही गई है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एनटीए को फोन कॉल्स एवं ई-मेल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, परन्तु एनटीए द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। इससे असमंजस और अधिक गहरा रहा है। इधर, आवेदन से पूर्व दिवाली के अवकाश की भी चुनौतियां हैं।