SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में इनोवेशन का महाकुंभ — इनोव8

    17 hours ago

    जयपुर। यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय एनुअल टेक्निकल फेस्ट ‘इनोव8’ का आयोजन हुआ, जिसकी थीम “इग्नाइट द फोर्स ऑफ़ इनोवेशन” रही। इस फेस्ट में देश के 10 से ज्यादा राज्यों से लगभग 3000 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 लाख रुपये के इनाम शामिल किए गए थे।

    इनोव8: भविष्य का मंच:

    इनोव8 ने छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ इंडस्ट्री की लेटेस्ट टेक्निकल चेंजेज के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डिजिटल स्ट्रेटेजिस्ट, धीमंत अग्रवाल और प्रेसिडेंट विक्टर गंभीर ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया।

    तकनीकी सत्र और विशेषज्ञों की बातचीत:

    टेक इन्फ्लुएंसर निशांत तिवारी ने छात्रों को कोडिंग, करियर विकास और टेक्नोलॉजी के नए ट्रेंड्स के प्रति जागरूक किया, जबकि ई-स्पोर्ट्स सेंसेशन जय खत्री (टोस्टर रोस्टर) ने गेमिंग करियर, टीमवर्क और कम्पटीशन की रणनीतियों पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। जीएमआर ग्रुप के सीटीओ चंदर गुजराल ने एआई और मशीन लर्निंग के भविष्य पर रोशनी डाली।

    प्रतियोगिताओं का आयोजन:

    हार्डवेयर वर्टिकल में ‘रोबो सॉकर’, ‘रोबो वॉर’ और ‘रोबो रश’ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें देश भर से छात्रों ने हिस्सा लिया। सॉफ्टवेयर वर्टिकल में ‘बिड 2 कोड’ एडवांस हैकथॉन, ‘प्रॉम्प्टिफाई’, ‘कोड-हंट’ और ‘बग बाउंटी’ जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। ई-स्पोर्ट्स वर्टिकल में बीजीएमई, वलोरंट, फ़्रीफ़ायर, टेकेन, और फ़ीफ़ा जैसे गेमिंग कंपीटिशंस आयोजित किए गए।

    स्पॉन्सर्स और सहयोगी:

    ‘इनोव8’ के स्पॉन्सर्स में सोनी, जियोसावन, अनस्टॉप, इंटर्नशाला, प्लम, डब्ल्यूएसक्यूब टेक, उत्सव, और ईज़ माय ट्रिप जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड शामिल हैं। इन कोलैबोरेशन ने छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर दिया है।

    समापन और भविष्य की योजनाएं:

    इनोव8 ने छात्रों को तकनीकी इनोवेशन, गेमिंग, रोबोटिक्स, सॉफ्टवेयर और सांस्कृतिक प्रतिभा का एक अभूतपूर्व मंच प्रदान किया और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया है।

    Click here to Read more
    Prev Article
    Hindu-Muslim Nafrat Ki Factory: Love Jihad Aur Babri Masjid Ka Raaz Exposed🔥 | Mandeep Goyal
    Next Article
    वित्तीय प्रबंधन और योजनागत प्रगति पर हुई अहम समीक्षा

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment