Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    जल,जंगल को बचाने के साथ बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करें : कुमावत

    2 months ago

    -जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया वर्चुअली संबोधित

    जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े के तहत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

    बाड़मेर l जल एवं जंगल को बचाने के साथ बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करें l बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े के तहत बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान यह बात कही l जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया l
    प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत ने कहा कि आज गौरव का दिन है कि पूरे देश में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा है l आजादी की लड़ाई में बिरसा मुंडा जैसे कई कांतिकारियों का योगदान रहा है l उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए आदिवासी समाज का नेतृत्व किया l उन्होंने नशा मुक्ति के प्रयास करने के साथ अंग्रेजो के खिलाफ लंबा संघर्ष किया l प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जन जातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया l आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है l इस तबके को शिक्षा से जोड़ने के साथ पानी, बिजली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है l उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आदिवासियों के कल्याण के लिए तत्पर है l आदिवासी बाहुल्य इलाकों में वनाधिकार के पट्टे दिलवाने, सड़क,शिक्षा,आवासीय विद्यालय , चिकित्सा सुविधा के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया गया है l इन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क भी उपलब्ध करवाया जा रहा है l प्रभारी मंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है l उन्होंने आदिवासी समाज की समस्याओं के समाधान करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनजातीय परिवारों के विकास के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे l इस दौरान समाजसेवी अनंत राम विश्नोई ने कहा कि बिरसा मुंडा ने सामाजिक उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया l उनके आदर्श मौजूदा समय में भी समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l समाजसेवी दिलीप पालीवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा मात्र 25 वर्ष की अवस्था में देश के लिए शहीद हुए है l उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए बलिदान देने वाले मुंडा के आदर्श सदैव आदिवासी समाज के साथ आमजन को प्रेरणा देते रहेंगे l समाजसेवी राजू दास ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज जन जातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है l उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया l जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत, जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार,अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, श्रवण सिंह राजावत,समाजसेवी अनंत राम विश्नोई,दिलीप पालीवाल,दीपक कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा, देवी लाल कुमावत, रणवीर सिंह भादू,अर्जुन भवानी, राजू दास, ईश्वर चंद नवल, अनीता चौहान,उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी कैलाशचंद खत्री,सहायक विकास अधिकारी लूणाराम राईसल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया l

    प्रभारी मंत्री कुमावत ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
    जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत , समाजसेवी अनंत राम विश्नोई, दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा,जिला कलक्टर टीना डाबी समेत अन्य अतिथियों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर भगवान महावीर टाउन हॉल में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया l इस प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व से आमजन को परिचित कराने का प्रयास किया गया है। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जनजाति समुदाय के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें स्वयं सहायता समूहों की हस्तशिल्प आधारित वस्तुओं की स्टाल लगाई गई l प्रभारी मंत्री कुमावत ने इसका अवलोकन करते महिलाओं का उत्साह वर्धन किया l इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी एवं शुगर की जांच के लिए शिविर लगाया गया l

    जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा निकाली:
    बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार दोपहर अहिंसा सर्किल से भगवान महावीर टाउन हॉल तक शोभा यात्रा निकाली गई l इसको प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इसमें बड़ी तादाद में महिलाओं के साथ आमजन शामिल हुए l

    Click here to Read More
    Previous Article
    राजकीय महाविद्यालय जयपुर ने जीते 06 कांस्य पदक
    Next Article
    UPSC/SSC 2026 Complete Blueprint🔥| What to Study, How to Study & What NOT to Do | Upsc Podcast

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment