जनसुनवाई में निस्तारित 52 आवेदन, सामुदायिक भवन और इंटरलॉकिंग के लिए मंजूरी
कोटा। रामगंज मंडी तहसील की ग्राम पंचायत जुल्मी और लखारिया में संयुक्त रूप से आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए कुल 14 आवासीय पट्टे वितरित किए।
आवासीय पट्टों का वितरण
-
जुल्मी पंचायत: आवासीय पट्टे के लिए 9 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7 पात्र लोगों को पट्टे प्रदान किए गए।
-
लखारिया पंचायत: आवासीय पट्टों के लिए 9 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7 को पट्टे वितरित किए गए।
इस प्रकार दोनों ग्राम पंचायतों में कुल 14 पात्र लोगों को आवश्यक आवासीय पट्टे प्रदान किए गए।
खाद्य सुरक्षा और प्रधानमंत्री आवास योजना
-
जुल्मी पंचायत में 16 पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
-
शौचालय निर्माण के लिए तीन व्यक्तियों के आधार कार्ड सत्यापित किए गए।
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए, सभी को एफपीओ जारी कर दिया गया।
-
लखारिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के 4 एफपीओ जारी किए गए।
-
दोनों शिविरों में कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 52 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मंजूरी
-
जुल्मी गांव कंजर बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए स्वीकृत।
-
जुल्मी गांव गुर्जर मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए स्वीकृत।
-
कुल मिलाकर दो सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई।
इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए निधि
-
सेमल खेड़ी गांव में 500 फीट तक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 5 लाख रुपए मंजूर।
-
उडवा गांव में प्रहलाद धाकड़ के मकान के पास इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 6 लाख रुपए स्वीकृत।
-
कुल 11 लाख रुपए इंटरलॉकिंग कार्य के लिए आवंटित किए गए।