मदन दिलावर ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर किया सम्मानित, बच्चों के प्रयासों की सराहना
कोटा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुरानखेड़ी की खो-खो टीम, जो राज्य स्तर पर कोटा जिले का प्रतिनिधित्व कर रही थी, को आज जुल्मी ग्राम पंचायत के ग्रामीण सेवा क्षेत्र में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने टीम के प्रत्येक सदस्य को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
खिलाड़ियों का उत्साह और उपलब्धियाँ
विद्यालय की छात्र एवं छात्र टीम पहले जिला स्तर पर विजेता रह चुकी है और राज्य स्तर पर कोटा जिले का गौरव बढ़ा चुकी है। टीम के सहायक कोच शोभाराम यादव ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभाशाली हैं और कई बार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिला व राज्य स्तर पर खेलों में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
मंत्री ने बच्चों को दी प्रेरणा
मदन दिलावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—
“आपका समर्पण, मेहनत और खेल के प्रति उत्साह सराहनीय है। खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व की भावना को भी विकसित करता है। आप सभी भविष्य में इसी लगन और मेहनत से और भी ऊँचाइयाँ छुएं।”
ग्रामीण सेवा क्षेत्र में उत्साह का माहौल
टीम के सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीण सेवा क्षेत्र में उपस्थित लोग भी बच्चों के उत्साह और उपलब्धियों की सराहना करते दिखाई दिए। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ-साथ मंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य और खेल क्षेत्र में और उपलब्धियाँ हासिल करने की कामना की।