Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    कृषि क्षेत्र के हितधारकों से करें संवाद, प्रधानमंत्री धन—धान्य कृषि योजना का हो बेहतरीन क्रियान्वयन : सुराणा

    2 months ago

    जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद
    चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा— निर्देश दिए।
    जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना सरकार की  अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में संपूर्ण राजस्थान से चिन्हित 08 जिलों में चूरू को भी शामिल किया गया है। इसलिए योजना अंतर्गत सभी घटकों और उद्देश्यों पर फोकस करते हुए बेहतरीन क्रियान्वयन करें।
    उन्होंने कहा कि योजना की बेहतरीन क्रियान्विति के लिए सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों व कृषि क्षेत्र से जुड़े हितधारकों से विचार—विमर्श करते हुए बेहतरीन प्लान बनाएं और योजना के क्रियान्वयन को गति दें।
    उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि सभी उपखंड क्षेत्रों में गिरदावरी कार्य को लेकर विभिन्न प्रकार की शिकायतें हैं। एसडीएम एवं तहसीलदार स्वयं मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा शिकायतों की गंभीरता से जांच करते हुए रेमेडियल एक्शन लें। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फसल बीमा को लेकर किसानों द्वारा आपत्तियां लगाई गई हैं। उपखंड अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी यथाशीघ्र टीजीआरसी की बैठक आयोजित कर आपत्तियों का निस्तारण करें।
    जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले दिनों में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क एजेंसी से समन्वय करते हुए स्पीड ब्रेकर बनवाएं।
    एक पंचायत— एक खेल की विस्तृत रूपरेखा तैयार करें
    जिला कलक्टर सुराणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए एक पंचायत— एक खेल के बारे में समुचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर एक खेल का चुनाव करें तथा चिन्हित खेल के विकास व प्रतिभाओं को समुचित अवसर उपलब्ध करवाने पर ध्यान दें। खेलों के चुनाव में विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की समुचित भागीदारी रहे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि अपने यहां की प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें।
    उन्होंने कहा कि एक पंचायत — एक खेल कार्यक्रम अंतर्गत उस ग्राम पंचायत में चिन्हित खेल के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु विस्तृत योजना पर काम किया जाएगा।  
    उन्होंने कहा कि इसी के साथ दीपावली के बाद सभी विद्यालयों में कलेक्शन ड्राइव चलाएं तथा अनुपयोगी सामग्री को इकट्ठा करते हुए जरूरतमंदों को देने व उपयोगी सामग्री बनाने में उपयोग में लें।
    बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने निर्वाचन गतिविधियों, एनएफएसए पेंडेंसी को निस्तारित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने, पंच गौरव योजना, सीएम जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों, संपर्क पोर्टल तथा ई—फाइल व ई—डाक पेंडेंसी पर चर्चा कर अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से उपखंड क्षेत्रों में समस्याओं व योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
    सीईओ श्वेता कोचर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना अंतर्गत पोर्टल पर एन्ट्री व सर्वे कार्य को लेकर समुचित निर्देश दिए।
    इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, एसीईओ दुर्गा ढाका, सानिवि एसई पंकज यादव, पीएचईडी एसई चुन्नीलाल, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेन्द्र शेखावत, डीटीओ नरेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    डीसीएस गिरदावरी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सन्तोषजनक अच्छे कार्य करने वाले कार्मिकों को दिए प्रशस्ति पत्र
    Next Article
    मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment