Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    महाराष्ट्र विमान हादसा: 35 मिनट की उड़ान, फिर तबाही

    10 hours ago

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा चार्टर्ड विमान उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई।

    यह विमान बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 (पंजीकरण: वीटी-एसएसके) था, जिसे दिल्ली स्थित निजी विमान सेवा कंपनी वीएसआर वेंचर्स संचालित कर रही थी। विमान ने सुबह करीब 8:10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसका गंतव्य बारामती था।

     

    बारामती हवाई पट्टी क्यों मानी जाती है चुनौतीपूर्ण?

    बारामती हवाई अड्डा मुख्य रूप से प्रशिक्षण और निजी विमानों के लिए इस्तेमाल होता है।
    यहाँ कम दृश्यता में मदद करने वाले आधुनिक नेविगेशन उपकरण मौजूद नहीं हैं, जिससे पायलटों को पूरी तरह आँखों और रेडियो संचार पर निर्भर रहना पड़ता है।

    हादसे की जाँच विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो कर रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दृश्यता से जुड़ी समस्या इस दुर्घटना की एक अहम वजह हो सकती है।

     जाँच जारी है, लेकिन यह हादसा एक बार फिर क्षेत्रीय हवाई पट्टियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

    इस हादसे ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्षेत्रीय हवाई पट्टियों पर सुरक्षा मानकों और परिचालन सीमाओं को लेकर हम कितने तैयार हैं। जब निजी और वीआईपी उड़ानें ऐसे हवाई अड्डों पर उतरती हैं जहाँ आधुनिक नेविगेशन सहायता नहीं होती, तो जोखिम कई गुना बढ़ जाता है।

    यह दुर्घटना सिर्फ़ एक तकनीकी विफलता नहीं लगती, बल्कि नीतिगत चूक और ढांचागत कमज़ोरियों की ओर भी इशारा करती है जिन पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो ऐसे हादसे दोहराए जा सकते हैं।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Budget Session of Parliament Begins Today; Opposition Set to Raise MGNREGA, Electoral Revision Concerns
    Next Article
    Lok Sabha Pays Tribute to Ajit Pawar, Khaleda Zia and Former Members

    Related देश Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment