कोटा/जयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2025 की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है| इसमें प्रवेश से वंचित रहे 57,523 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग फीस रिफंड की जानी है | रिफंड के लिए आवेदन करने वाले कुल 37,602 अभ्यर्थियों में से लगभग 36,000 को राशि रिफंड कर दी गयी है | शेष अभ्यर्थियों की बैंक खाता विवरण में त्रुटी रहने की वजह से रिफंड किया जाना है | इनकी सूचि जल्द ही वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी जाएगी | यह अभ्यर्थी चेक रिफंड स्टेटस ऑप्शन में जाकर अपना बैंक विवरण अपडेट कर पाएंगे | अभ्यर्थी हित को ध्यान में रखते हुए रिफंड हेतु आवेदन का पोर्टल पुनः खोला जा रहा है| अभ्यर्थी दस अक्टूबर से सोलह अक्टूबर के मध्य रिफंड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
स्टूडेंट्स को यह करना होगा:
समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल पर अपने बैंक खाता विवरण को सत्यापित कर सकते हैं| मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी द्वारा लॉगिन करने के पश्चात अभ्यर्थी की बैंक डिटेल्स दिखेंगी| यदि वह सही है तब अभ्यर्थी उसे वेरिफाई करे एवं कैंसिल चेक अथवा बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ को स्कैन कर अपलोड करें| अभ्यर्थियों ध्यान रखे अपलोड किया गया दस्तावेज पठन योग्य व सुस्पष्ट हो|
अभ्यर्थियों के लिए सलाह:
सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि बैंक खाता सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत रसीद का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें| यदि अभ्यर्थी प्रदर्शित बैंक खाता विवरण में संशोधन करना चाहता है अथवा नवीन बैंक खाता उपलब्ध करवाना चाहता हैं तब अभ्यर्थी एडिट विकल्प में जाकर अपना विवरण पुनः भरे एवं संबंधित चैक या पासबुक का प्रथम पेज अपलोड करें| सत्यापन उपरांत अभ्यर्थी स्वयं के लॉगिन पर नियंत रूप से लॉगिन करके संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|बैंक खाता सत्यापन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समन्वयक कार्यालय की हेल्पलाइन नंबर/ईमेल पर संपर्क करें|
Click here to
Read more