रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर बेहद अहम है। साउथर्न रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने खेल कोटे (Sports Quota) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज ही है, यानी 12 अक्टूबर। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत rrcmas.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
किन खेलों में हो रही है भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत जिन खेलों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
• एथलेटिक्स
• बॉडी बिल्डिंग
• बॉक्सिंग
• क्रिकेट
• फुटबॉल
• वॉलीबॉल
• तैराकी
• टेबल टेनिस
• वेटलिफ्टिंग
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है:
• लेवल 1: 10वीं पास या आईटीआई
• लेवल 2/3: 12वीं पास या समकक्ष
• लेवल 4/5: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
इसके अलावा केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल में भाग लिया हो या उपलब्धि हासिल की हो।
आयु सीमा
• न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
• अधिकतम आयु: 25 वर्ष
(आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी)
आवेदन शुल्क
• SC/ST/महिला/एक्स-सर्विसमैन/पीडब्ल्यूबीडी: ₹250
• अन्य सभी श्रेणियां: ₹500
(सफलतापूर्वक ट्रायल पास करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पूरी फीस और अन्य को ₹400 की राशि वापस की जाएगी।)
वेतनमान
• ₹18,000 से ₹29,200 प्रति माह
• साथ ही विभिन्न भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
चयन पूरी तरह से मेरिट आधारित होगा और इसमें तीन मुख्य चरण होंगे:
• स्पोर्ट्स ट्रायल
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• मेडिकल एग्जामिनेशन
आवेदन कैसे करें?
• rrcmas.in पर जाएं।
• होमपेज पर “Online Registration For Sports Quota For the Year 2025-26” लिंक पर क्लिक करें।
• नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
• लॉगिन कर बाकी डिटेल्स भरें और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
• फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म फाइनल सब्मिट करें।
• सब्मिशन के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
क्यों है ये मौका खास?
रेलवे की इस भर्ती में न केवल शैक्षणिक योग्यता को महत्व दिया गया है, बल्कि खेल प्रतिभा को भी सम्मान दिया गया है। अगर आप किसी खेल में माहिर हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए परफेक्ट है।
👉 आवेदन का लिंक: rrcmas.in
अंतिम तिथि: आज, 12 अक्टूबर
इस अवसर को हाथ से न जाने दें — अभी करें आवेदन और बनें भारतीय रेलवे का हिस्सा!
Click here to
Read more