Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    साइक्लोन डिटवा: तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में अलर्ट, तूफान दक्षिण-पूर्वी चेन्नई के पास मँडरा रहा !

    1 month ago

    नई दिल्ली | 28 नवंबर 2025

    बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना चक्रवाती तूफान डिटवा (Cyclone Ditwah) अब तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट से करीब 700 किलोमीटर दूरी पर पोट्टुविल क्षेत्र के पास सक्रिय है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 30 नवंबर तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुँच जाएगा।

    पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग ने 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला कलेक्टर ए. कुलोथुंगन ने लोगों से बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान पेड़ों, खंभों या पुराने भवनों के पास खड़े होने से बचें।

    बच्चों को खुले स्थानों में खेलने से भी रोका गया है। प्रशासन ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर —
    1077, 1070, 112 और WhatsApp नंबर 94889 81070 जारी किए हैं।

    आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की आशंका

    आईएमडी ने दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों में तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है।
    चित्तूर, तिरupati, नेल्लोर, प्रकाशम, वाईएसआर कडपा, अन्नमय्या और श्री सत्य साई जिलों में 29 और 30 नवंबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

    समुद्र में तेज लहरों और उग्र मौसम के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। किसानों को भी संभावित तेज हवाओं और बारिश को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    जिलों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं और प्रशासन को संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

    लगातार दूसरा दिन जब बना चक्रवात

    गुरुवार सुबह 11:30 बजे यह प्रणाली गहरे दबाव से चक्रवाती तूफान में बदली। इससे एक दिन पहले, बुधवार को इंडोनेशिया के पास बने सेंयार नामक चक्रवात का गठन हुआ था, हालांकि वह अल्पकालिक साबित हुआ।
    डिटवा इस वर्ष के पोस्ट-मॉनसून सीजन का तीसरा चक्रवात है।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Instagram ने शुरू की Meta AI Voice Translation सुविधा, अब पांच भारतीय भाषाओं में अनुवाद संभव
    Next Article
    भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती: 2025-26 की दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि 8.2% दर्ज

    Related देश Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment