Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट जारी

    3 weeks ago

    ऑल इंडिया एमसीसी नीट-यूजी काउंसलिंग 2025

    स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट जारी

    मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ) ने नीट-यूजी 2025 आल इंडिया काउंसलिंग के लिए स्पेशल  स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट मंगलवार दोपहर को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया।
    एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 27360, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 30921, ओबीसी कैटेगरी में 27421 तथा एससी में 139123 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार एम्स संस्थानों दो सीट उपलब्ध थी, एम्स जम्मू में एससी कैटेगरी 135568 तथा एम्स गोरखपुर मे ओबीसी पीडब्लूबीडी में 1227396 क्लोजिंग रैंक रही।

    ये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रहे कैंडिडेट्स की अंतिम चॉइस
    जनरल केटेगरी - वर्धमान  इंस्टिट्यूट ऑफ़  मेडिकल   साइंसेज ,पावापुरी नालंदा ,बिहार
    ओबीसी कैटेगरी - स्व. बलिराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल  कॉलेज ,जगदलपुर छत्तीसगढ़
    ईडब्ल्यूएस कैटेगरी -  स्टेनली मेडिकल कॉलेज, चेन्नई,तमिलनाडु 
    एससी कैटेगरी - इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुडुचेरी
    मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 64023, ईडब्ल्यूएस 62574, ओबीसी 66849, एससी 235422 एवं एसटी कैटेगरी में 320943 क्लोजिंग रैंक रही। बीएससी नर्सिंग होनोर्स कोर्सेज हेतु ऑल इंडिया कोटे मे जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 112882, ईडब्ल्यूएस की 109747, ओबीसी की 113604, एससी 259583 एवं एसटी कैटेगरी में 351480 क्लोजिंग रैंक रही। डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस कोर्स के लिए क्लोजिंग रैंक 870603 तथा बीडीएस कोर्स के लिए क्लोजिंग रैंक 804867 रही।

    कैंडिडेट्स को स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अलॉटेड कॉलेज मे जाकर रिपोर्ट करना होगा। स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग द्वारा कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जो कि कैंडिडेट के  रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके बाद कैंडिडेट को एमसीसी द्वारा तयशुदा समय सीमा जो की 24 से 31 दिसंबर के मध्य है,। अलॉटेड कॉलेज पर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा।

    Click here to Read More
    Previous Article
    प्रो मधु भट्ट को वैदिक संगीत मार्तण्ड उपाधि
    Next Article
    Bangladesh Lynching Case Takes Dark Turn: Police Rule Out Blasphemy, Cite Workplace Dispute

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment