जयपुर। सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह को आयोजन किया गया। स्नेह मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई देते हुए अपना-अपना परिचय दिया और किसी प्रकार की जाने-अनजाने में गलती या किसी का दिल दुखाया हो तो उसके लिए क्षमा याचना की गई।
सुदर्शन सिंह सुरपुरा, सचिव ने बताया कि इस दौरान महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह जी (महावीर चक्र) की जयन्ती के अवसर पर स्नेह मिलन में उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्नेह मिलन में उपस्थित सरदारों द्वारा भवानीसिंह जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि भवानीसिंह जी एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने भारतीय सेना में सेवाभाव से नौकरी करते हुए मात्र एक रुपये मासिक तनख्वा पर अपनी अमूल्य सेवाएं देश को प्रदान की। उनको सेवानिवृत्ति के पश्चात् श्रीलंका युद्ध अभियान में विशेष सेवाओं के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी द्वारा बुलाया गया और सेवानिवृत्ति पश्चात् ब्रिगेडियर की उपाधि से सम्माननीत किया गया। उनके कुशल नेतृत्व में 1971 की जंग में पाकिस्तान लड़ा गया छाछरो का युद्ध इतिहास में प्रसिद्ध है।
स्नेह मिलन समारोह में राजपूत सभा से रामसिंह चन्दलाई, अध्यक्ष, धीरसिंह शेखावत, महासचिव, प्रतापसिंह राणावत, उपाध्यक्ष, भवानी निकेतन से जालिमसिंह आसपुरा, संरक्षक, शिवपालसिंह नांगल, नगेन्द्रसिंह बगड़, अध्यक्ष, महेन्द्रसिंह जैसलाण, उपाध्यक्ष, जालिमसिंह हुडि़ल, संयुक्त सचिव, श्यामसिंह मण्ढ़ा, कोषाध्यक्ष, दिलीपसिंह छापोली, गुलाबसिंह मेड़तिया, सम्पतसिंह धमोरा, दहेज विरोधी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य महानुभावों ने भाग लिया।
Click here to
Read more