-मिलिट्री स्कूल में नवनिर्मित जलाशय का किया लोकार्पण, 50 हजार लोगों को मिलेगा नियमित पेयजल जनसेवा ही संकल्प, हर घर तक पहुँचाना है स्वच्छ पेयजल- वासुदेव देवनानी
जयपुर। धनतेरस के शुभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शहरवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शनिवार को मिलिट्री स्कूल के पास निर्मित उच्च क्षमता वाले जलाशय ओवरहेड टैंक का लोकार्पण किया। यह जलाशय एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से मात्र छह महीने की अवधि में तैयार किया गया है। इसके शुरू होने से आसपास के इलाकों में रहने वाले करीब 50 हजार लोगों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस जलाशय के बनने से मिलिट्री स्कूल क्षेत्र के साथ आसपास अनेक कॉलोनियों जैसे वैशाली नगर, पुलिस लाइन, विकास नगर और उससे सटे इलाकों को भी नियमित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
अजमेर की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। चाहे सड़क, पानी, बिजली या सीवरेज का काम हो, हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। जलदाय विभाग के सहयोग से यह परियोजना तय समय सीमा में पूरी की गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को अब टैंकरों और निजी जल स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
आत्मनिर्भर और विकसित अजमेर की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम:
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह जलाशय आत्मनिर्भर और विकसित अजमेर की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि धनतेरस जैसे शुभ दिन पर इस परियोजना का लोकार्पण करना विशेष रूप से सुखद और प्रतीकात्मक है, क्योंकि यह दिन समृद्धि, नई शुरुआत और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।
उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा और सहूलियत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में अजमेर के हर वार्ड तक पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।